खतरनाक वायु प्रदूषण के चलते नोएडा में 10 नवंबर तक स्कूल बंद, DM ने दिए आदेश

Noida: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के हालात चिंताजनक है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हालात बेकाबू हो रहे हैं। जिसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 10 नवंबर तक कक्षा 9 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिये गये हैं। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज कराने के आदेश दिये गये हैं।

वायु प्रदूषण से हाल बेहाल

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण इमरजेंसी के हालात बन गए हैं। हवा में घुले जहर से बच्चों को बचाने के लिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोष‍ित कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को गौतमबुद्धनगर के जिलाध‍िकारी ने प्री-स्कूल से लेकर नौवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। 

AQI 600 के पार

नोएडा में सोमवार की सुबह 8.30 बजे के करीब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 616 दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण के बीच कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया है।

By Super Admin | November 07, 2023 | 0 Comments

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दमकल विभाग ने कसी कमर, जगह-जगह पानी का छिड़काव

Noida: बढ़ते वायु प्रदुषण को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसी कड़ी में दमकल विभाग की टीम ने भी शहर के अलग सेक्टर्स में पानी के छिड़काव का काम किया। फायर सर्विस की 12 यूनिट ने पानी का छिड़काव किया। इस दौरान सड़क किनारे पेड़ पौधों पर विशेष रूप से पानी का छिड़काव किया गया।

इन स्थानों पर पानी का छिड़काव

इस मौके पर महामाया फ्लाईओवर के आसपास, सेक्टर 37 बस स्टॉप, बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, इंडियन ऑयल कंपनी सेक्टर-1 के आसपास पानी का छिड़काव किया गया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी के आस-पास,
परी चौक से कासना की तरफ रोड पर, परी चौक से सेक्टर-150 की तरफ एक्सप्रेस-वे पर, चेरी काउंटी के आस-पास, कच्ची सड़क न्यू हॉलैंड कंपनी से लेकर हनुमान मंदिर बिसरख तक, सब्जी मंडी रोड और सब्जी मंडी के अंदर सेक्टर-88 पर पानी का छिड़काव किया।

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments