Greater noida: थाना बादलपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई।
बाइक पर आए बदमाशों ने चलाई गोली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत बृज बिहारी कॉलोनी छपरौला में 30 वर्षीय महिला अपने पति विनोद से विवाद के बाद मौसम नामक युवक के साथ रह रही थी। सोमवार को दो भाई सवार बदमाश महिला के घर पहुंचे और गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही बदमाशों की तलाश
परिजनों ने घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची बादलपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम बुलाकर सबूत एकत्रित किए पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हमलावर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रात को सोते समय एक व्यक्ति की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक बल्लू खेड़ा गांव में बुधवार की देर रात मोतीराम और विक्रमादित्य दोनों सगे भाई गांव के बाहर बने घर में सो रहे थे रात्रि में इन दोनों पर किसी ने फावड़े से हमला कर दिया जिसमें रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल विक्रमादित्य को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है ।घटना के अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Greater Noida: बादलपुर क्षेत्र में तीन दिन पहले घर में घुसकर हुई महिला की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही महिला की सास और दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई आरोपी महिला ने बेटे द्वारा अपनी मर्जी से शादीशुदा महिला से शादी करने और उसकी केयर ने करने से नाराज होकर अपने ही बेटे की बहू की एक लाख रुपये की सुपारी दी थी।
बदमाशों ने महिला को तीन गोली मारी थी
डीसीपी सेंट्रल जोन सुनीति ने बताया कि 5 सितंबर को बदमाश घर में घुसकर सोनी नाम की महिला की तीन गोली मारकर हत्या कर बाइक से फरार हो गए थे। इस मामले में मृतका के पति की तहरीर पर पूर्व पति के खिलाफ मामला दर्ज कर केस के खुलासे के लिए कई टीम गठित की गई थी। शुक्रवार को को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो सचिन और उमेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल निकालकर गोली चलाने की कोशिश की
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला की हत्या उसी की सास ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। इस मामले में पुलिस ने हथियार बरामद करने के लिए सचिन को उसके बताए हुए स्थान पर ले गई. जहां आरोपी सचिन ने सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल निकाल कर भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने बचते बचते जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक गोली सचिन के पैर में लगी और घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वहीं आरोपी महिला सास और आरोपी उमेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Noida: नोएडा में एक घर के अंदर बाथरूम में महिला वकील का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिवार वालों ने महिला के पति पर हत्या कर फरार होने का शक जाहिर किया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
फोन नहीं उठाने पर भाई ने पुलिस को दी सूचना
नोएडा डीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 30 स्थित घर में पेशे से वकील रेणु सिन्हा (60) अपने पति के साथ रहती थी। इनका बेटा विदेश में पढ़ता है। दो दिन से उनका भाई रेणु सिन्हा को फोन कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठा रही थी। इसके बाद भाई रविवार को सेक्टर 20 थाना पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाई की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़कर देखा कि बाथरूम में रेणु मृतक अवस्था में पड़ी है।
मृतक महिला का पति मौके से फरार
वही रेणु का पति घर पर नहीं मिला। डीसीपी के मुताबिक महिला के शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहनता से जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के भाई ने मृतका के पति पर ही हत्या कर फरार होने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
Greater Noida: थाना जेवर क्षेत्र में देर रात एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी मौके। पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल कर रही है।
कन्फेक्शनरी की दुकान पर हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जेवर खुर्जा रोड पर स्थित संजय पाराशर की कन्फेक्शनरी दुकान है। यहां बनारसी सैनी और धीरेंद्र मजदूरी करते थे। सोमवार देर रात 11:00 बजे खाना खाने के बाद बनारसी सैनी और धीरेंद्र जाटव ने शराब पी।
शराब के नशे में हुआ था विवाद
इसके बाद शराब के नशे में दोनों में विवाद हो गया। जिस पर बनारसी सैनी(44) निवासी खुर्जा बुलंदशहर ने औरैया निवासी धीरेंद्र जाटव (32) के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान धीरेंद्र की मौत हो गई।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही बनारसी सैनी को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही मृतक धीरेंद्र के परिजनों से तहरीर लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना जेवर पुलिस बनारसी सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
Greater Noida: सेंट्रल नोएडा स्थित ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में युवती की हत्या करने का मामले सामने आया है। यहां बदमाशों ने घर में घुसकर युवती की ईंट-पत्थर से कूचकर की हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
हबीबपुर गांव की घटना
जानकारी के मुताबिक थाना ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में 23 वर्षीय युवती पिंकी सिंह अपने परिवार के साथ रहती थी। शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पिंकी पर ईंट-पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि परिवार घर में मौजूद था। इसकी सूचना परिजनों ने रविवार की सुबह पुलिस को दी।
दिसंबर में युवती की होने वाली थी शादी
सेंट्रल नोएडा सुनीति डीसीपी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर जांच पड़ताल की गई और सबूत एकत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मरने वाली युवती के शादी दिसंबर में होने वाली थी। जिस कमरे में युवती की हत्या हुई है, वहां 4 चारपाई मिली है। इससे पता चलता है कि कमरे में 4 लोग सो रहे होंगे। फिलहाल युवती की भाभी, मां और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।
Greater Noida: ख़बर मानवता को शर्मशार कर देने वाली है, सुनेंगे तो आप भी सोचकर हैरान हो जाएंगे कि क्या कोई महज इतनी सी बात पर किसी की जान ले सकता है क्या। वारदात कासना थाना क्षेत्र की है। जहां रास्ते में खड़े वाहन को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दो दबंगों ने मिलकर युवक की रॉड और डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक को तब तक पीटा गया, जबतक वो अधमरा नहीं हो गया। जब युवक जमीन पर गिर गया, तो दोनों दबंग उसे मरा समझ जमीन पर छोड़कर चले गये।
क्या है पूरा मामला
वारदात 8 अक्टूबर की बताई जा रही है। कासना थाना क्षेत्र एक साइट 5 में ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चालक राजेश ने सोमवार की रात्रि में अपनी गाड़ी को रास्ते मे खड़ा कर दिया । इसी दौरान दो युवक वहां आ गए । इन लोगों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान इन तीनों लोगों में जमकर लात और घुसे चले और फिर रॉड से एक दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों के द्वारा की गई मारपीट और हमले में राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसके ज्यादा चोट आई थी। इस वजह से उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। वहीं एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Noida: नोएडा में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा हत्या करने की घटना सामने आई है। नोएडा सेक्टर 40 में स्थित फ्लैट में सुपरवाइजर की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 40 के जनता फ्लैट में नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार का सुरवाइजर शशि शर्मा रहते थे। जिनकी मंगलवार दिनदहाड़े बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है। फिलहाल अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Noida: थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नोएडा प्राधिकरण में सुपरवाइजर शशि शर्मा (55) की हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
सीसीटीवी से पकड़ में आए आरोपी
नोएडा डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले शशि शर्मा (55 वर्ष) सोमवार सुबह अपने घर में मृत पाए गए थे। जांच के दौरान पता चला कि घटना वाली रात उनसे मिलने के लिए एक महिला और दो पुरुष आए थे। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से जांच की। तब मामले का खुलासा हो गया। घटना में शामिल पति-पत्नी और उसके पड़ोसी बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सब्जी काटने वाली चाकू से किया हमला
डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी खोड़ा कॉलोनी में रहते हैं। शशि शर्मा के महिला से काफी दिनों से अवैध संबंध थे। इसकी भनक जब उसके पति को लगी तो वह रविवार रात को पत्नी और पड़ोस में रहने वाला युवक को लेकर सेक्टर 40 आया। यहां दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसी बीच तीनों ने मिलकर शर्मा पर वहां रखे सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गए।
आरोपी महिला और उसके पति से 2021 में हुई थी दोस्ती
डीसीपी ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी की शादी 2006 में हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। विवाह के बाद से ही दोनों अपने परिवार के साथ सेक्टर 62 में रहते हैं और वहीं पर एक चाय की दुकान चलाते हैं। दुकान महिला चलाती है। चाय की दुकान के साथ पति कंस्ट्रक्शन के काम में मजदूरी करता है। शशि शर्मा भी कंस्ट्रक्शन का काम करता था और उसकी मुलाकात 2021 में काम के दौरान हुई थी।
सेक्टर 62 में रहते समय महिला से बढ़ी नजदीकी
डीसीपी ने बताया कि शशि ने अपना एक कमरा सेक्टर 62 में बना लिया और वहीं रहने लगा। तभी से दोनों एक-दूसरे के करीब आए। वहीं, उनके साथ हत्या में शामिल आरोपी युवक 2022 में गोरखपुर से नोएडा आया था। वह महर्षि यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (बीटेक का प्रथम वर्ष ) का छात्र है। इन लोगों ने मिलकर सोची समझी साजिश के साथ शशि शर्मा की हत्या की मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से निकल गए।
Greater Noida: बादलपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपने सगे भाई की महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो रोज घर में शराब पीकर आता था। इस बात से नाराज आरोपी भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसे शराब पिलाई, फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक सहित उसे नहर में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। इस घटना में जारचा थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने हत्या का खुलासा सीसीटीवी के मदद से की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई थी। जब सीसीटीवी की गंभीरता से छानबीन की तो पता चला कि आए दिन दोनों भाइयों के बीच मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार हत्या के बाद आरोपी इसे घटना साबित करने के फिराक में थे। लेकिन जब गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि हत्या उसी के भाई ने की थी। हत्या करने से पहले मृतक को उसके छोटे भाई ने शराब भी पिलाई भी बाइक सहित उसे नहर में फेंक दिया।
क्या है पूरा मामला
एक तरफ जहां भाई अपने भाई के लिए जान दे देता है लेकिन बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में रहने बंटी ने अपने भाई की हत्या कर दी। हत्या की वजह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। वजह महज इतनी सी थी कि उसका भाई आए दिन शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज करता था। रोज-रोज के झगड़ा से तंग आकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को घर से अपने मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले गया और अपने दोस्तों के साथ बैठकर उसको दारू पिलाई। फिर गमछे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। रविवार को जारचा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव नहर में पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव नहर में पड़ा है और बाइक भी पास में पड़ी है। पुलिस ने देखा की बाइक जिस पर नंबर नहीं था, पुलिस में चेचिस नंबर के आधार पर मृतक युवक की पहचान की। मृतक की पहचान आशुतोष चौहान के रूप में हुई। जिसके बाद सर्विलांस की मदद से मृतक के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जब पुलिस ने कड़ाई से आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। जारचा थाना पुलिस ने महज 8 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024