नंबर प्लेट पर कपड़ा बांधकर 5 युवकों ने स्कूटी से बीच सड़क पर किया स्टंट, वीडियो वायरल


Noida: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग सारी हदें पार कर रहे हैं। रील्स बनाने के लिए युवा निमय कानून ताक पर रखकर जान जोखिम में भी डालने से नहीं डरते। इसके चक्कर में आए दिन बाइक, स्कूटी और कार से चलते हुए स्टंट कर जान जोखिम में डालते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो नोएडा में वायरल हो रहा है।

सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन की सड़क पर किया स्टंट


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नोएडा सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास मुख्य सड़क का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक स्कूटी पर सवार पांच युवकों द्वारा जमकर हुड़दंग और स्टंट किया जा रहा है। वहीं, पुलिस से बचने के लिए स्कूटी की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध रखा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटवी


वहीं, वीडियो वायरल होने पर संबंधित थाने की पुलिस सेक्टर 62 से सेक्टर 71 के बीच सड़क पर लगे सभी सीसीटीवी को चेक कर कर स्टंट करने वाले युवकों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्टंट करने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

By Super Admin | October 25, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1