नोएडा में सुरंग बनाकर बिजली चोरी, 100 कमरे और फैक्ट्री में हो रही थी सप्लाई

Greater Noida: नोएडा में बड़े शातिर तरीके से बिजली चोरी करने का खुलासा हुआ है। अभी तक आपने सुरंग बनाकर बैंक और घरों में चोरी की घटना सुनी होगी। लेकिन तुगलपुर क्षेत्र में सुरंग बनाकर चोरी की जा रही थी। एनपीसीएल की छापेमारी में यह खुलासा हुआ है।


जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर तुगलपुर क्नॉलेज पार्क इलाके में NPCL की छापेमारी की। टीम को मौके पर 100 कमरों और फैक्ट्रियों में बिजली सप्लाई हो रही थी। शातिरों ने दीवार तोड़कर सुरंग से बिजली का केबल निकाला था। इसके साथ ही चोरी की बिजली से पूरी फैक्ट्री चल रही थी। NPCL ने बिजली चोरी करने वालों पर 20 लाख का लगाया जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि NPCL के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही बिजली चोरी की जा रही थी।

By Super Admin | December 07, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1