Noida: सेक्टर-29 के सामने दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क धंसने से 8 फुट गहरा गड्ढा हो गया है। नोएडा से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले हजारों यात्री इस सड़क से होकर गुजरते हैं। जिससे इस सड़क पर हमेशा हैवी ट्रैफिक बना रहता है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
Noida के सामने इस सड़क का दिल्ली और ग्रेटर नोएडा जाने के लिए हजारों लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं, इस सड़क पर 8 फुट गहरा गड्ढा हो गया है। @CeoNoida @NOIDAAuthority1 @GrenoWestCity @WestGreno pic.twitter.com/yq2A1ioKFZ
— Now Noida (@NowNoida) October 9, 2023
रोजाना गुजरते हैं हज़ारों वाहन
सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-29 के सामने सड़क धंसी है। नोएडा प्राधिकरण दावा करता है की उसने शहर की सड़कों को पहले से बेहतर बनाया है । अचानक लगभग 8 फुट गहरे हुए इस गड्ढे से प्राधिकरण पर फिर सवाल खड़े हो गए है । ग़नीमत रही कि जब ये हादसा हुआ, जब कोई गाड़ी या इंसान इसकी चपेट में नहीं आया । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024