Noida: गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस ने थाना सेक्टर-20 और फेस-1 के सयुंक्त ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय दद्दू गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड शाकिब उर्फ दद्दू सहित 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के नाम मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मोनू उर्फ जमशेद, मोहम्मद फरनाम, राशिद उर्फ काला, मोहम्मद शाहिवजादा, साकिब उर्फ गद्दू, रोहित मित्तल और रंजीत सिंह हैं। पुलिस टीन ने इन सभी को सपबैल तिराहा सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है।
चोरों के कब्जे से 10 लग्जरी कार और असलहा बरामद
पुलिस ने शातिरों के कब्जे से चोरी की गई 20 लग्जरी कार बरामद की हैं। साथ ही 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस 32 बोर, 3 तमंचे और 3 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरों के पास से गाड़ियों को चोरी करने वाले तमाम उपकरण बरामद किए हैं।
प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट हैं चोर
पकड़े गए सतिर हाईटेक्निक प्रोग्रामिंग तकनीक की सहायता से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गैंग का सदस्य मो. फरमान और राशिद काला कारों की चाबी की प्रोग्रामिंग का एक्सपर्ट है। ये लोग ड्राईवर साईड का शीशा तोड़ देते थे। इसके बाद कनेक्टिंग केबल के माध्यम से कार की एक “REMOTE KEY” तैयार करके कार को स्टार्ट कर लेते थे। घटना को अंजाम देने के दौरान गैंग के अन्य सदस्य आसपास के इलाकों में नजर रखते थे। किसी प्रकार का खतरा महसूस होने पर बैंक के सदस्य साथियों को अलर्ट कर देते थे।
फर्जी दस्तावेज बनाकर कई राज्यों में बेंचते गाड़ियां
शातिर गैंग के सदस्य चोरी की गई गाड़ियो के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें दिल्ली, पंजाब, जयपुर, हैदराबाद जैसे स्थानों पर बेंचते थे। दूसरे राज्यों में गाड़ियों को भेजने के लिए गैंग के लोग अपने अन्य साथियों की मदद लेते थे।
Noda: नोएडा पुलिस ने वाहन चोर गैंग पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए चोर नोएडा एनसीआर में वाहन चोरी करके सस्ते दामों में दूसरों को बेच देते थे।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 54 के पार्क के पास अनुज और कुनाल व रिशाब को गिरफ्तार किया है। तीनों वाहन चोरी करने के फिराक में थे। पुलिस को इनके पास से अवैध 2 चाकू, चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है। गिरफ्तार चोरों ने सेक्टर 54 के पार्क के पास से बाइक चुराई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सुनसान इलाका और मार्केट में रेकी करते थे। इसके बाद मौका पाते ही बाइक चुरा लेते थे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023