Noida: सेक्टर 39 पुलिस अपनी गाड़ी में बैठ कर लूटपाट करने वाले दो साथी बदमाशों की गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार एक आरोपी नाबालिग
दरअसल 24 सितंबर को सेक्टर 37 दादरी रोड के पास से गाड़ी में बैठकर कई लोगों से लूटपाट की गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में थी। इसी कड़ी में सेक्टर 39 पुलिस ने आदित्य खारी, अंशुल और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।
ज़ूम ऐप से चार पहिया वाहन किराये पर लेते थे शातिर
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14, 18, 21 सितंबर को सेक्टर 37 चौराहे से अपनी गाड़ी में बैठाकर नगदी और मोबाइल लेकर पेटीएम से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए थे। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह लोग जूम एप के माध्यम से 24 घंटे के लिए गाड़ी रेंट पर लेते हैं। इस गाड़ी में दिनभर घूमते फिरते हैं और मस्ती करते हैं। इसके बाद रात्रि में इस गाड़ी में नोएडा समेत अलग-अलग स्थान पर राह चलते व्यक्तियों को सवारी के रूप में बैठा लेते हैं। इसके बाद रास्ते में ले जाकर सवारी से जबरदस्ती जब से रुपए और एटीएम से लेते हैं। इसके साथ ही तमंचा निकाल कर एटीएम मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं। आरोपियों ने बताया जिस दिन उन्हें गाड़ी नहीं मिलती है तो वह चोरी की बाइक से लूट करते हैं।
13 मोबाईल, कार और नगदी बरामद
पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से तमंचा, ₹31000, चोरी की 13 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कर बरामद हुई है।
Noida: नोएडा में बदमाश लगातार कार सवारों को अपना निशाना बना रहे हैं। कार सवारों से लूटपाट करने के लिए बदमाश मारपीट के साथ फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहे हैं। नोएडा में बिरयानी खा रहे युवक की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये की आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। सेक्टर-113 पुलिस को दी शिकायत में सोरखा निवासी अमित कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार रात को वह नागोरी फार्महाउस से बिरयानी खाने के लिए कार से सेक्टर-115 पहुंचे थे। रात 11 बजे जब बिरयानी खाकर बाहर आए तो देखा कि कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा लैपटॉप और आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।
बाइक सवारों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत
वहीं, डीसीपी हरीश चंदर ने मंगलवार को बताया कि बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पीड़ित पेटीएम कंपनी में काम करता है और उसके पिता की आभूषणों की दुकान है। जो चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं, पीड़ित उसे दुकान के लिए लाया था। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि कार को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की थी।।
पर्थला फ्लाईओवर पर कार को घेरकर चालक का मोबाइल लूटा
इसी तरह बदमाशों ने कार को दोनों तरफ से घेरकर चालक का मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए. पीड़ित की पत्नी ने मामले की शिकायत सेक्टर-113 थाने में की। प्रिया राणा ने शिकायत में बताया कि मंगलवार को उनके पति इको स्पोर्ट कार से गौर सिटी से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। कार जैसे ही पर्थला फ्लाईओवर के नीचे उतरी वैसे ही दो अनजान युवकों ने कार को दोनों तरफ से घेर लिया और शीशा जोर जोर से पीटने लगा। इसी दौरान एक बदमाश कार के अंदर भी पहुंच गया और गाड़ी चढ़ाने की धमकी देने लगा।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, इन्हें किसी का कोई खौफ नहीं है। इकोटेक-थर्ड थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव के सरस्वती इनक्लेव में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने गन प्वाइंट पर पहले परे परिवार को बंधक बनाया और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
लाखों की नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार
एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि जिस वक्त लुटेरों ने एक मकान पर धावा बोला, उस वक्त मकान मालिक और उसका परिवार घर पर नहीं था। ज्वाइंट सीपी शिवहरि मीणा ने बताया कि बदमाशों ने पहले दरवाजे को तोड़ा, उसके बाद बदमाशों ने मकान में रहने वाले किरायेदार और उसके परिवार को अपना निशाना बनाया। मकान में घुसे बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। जिसके बाद किरायेदार और मकान मालिक के घर में रखी नकदी और ज्वैलरी लेकर लुटेरे फरार हो गये।
जल्द वारदात के खुलासे का दावा
शुरुआती जानकारी सामने आ रही है कि तीन बदमाश घर में घुसे थे, जबकि एक लुटेरा घर के बाहर खड़े होकर रेकी कर रहा था। घर में रखे हजारों रुपये कैश और ज्वैलरी लेकर लुटेरे फरार हुये हैं। ज्वाइंट सीपी शिवहरि मीना ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए 7 टीमों का गठन कर दिया गया है, उन्होंने बताया सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है। फिलहाल पुलिस ने लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही लूट की वारदात का जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा: थाना सूरजपुर पुलिस ने सोमवार को चैन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो बीते दिनों लूट की वारदात के दौरान एक युवक पर गोली चलाकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया है।
पुलिस ने दो लूटमार करने वाले आरोपियों को पकड़ा
सूरजपुर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात को राह चलते लोगों को धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दीपक ( 34 साल) पुत्र पीतम और श्यामवीर ( 35 साल) पुत्र फकीरवन्द के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों को भट्टा गोलचक्कर के पास सर्विस रोड़ पर गिरफ्तार किया है। दोनों लूट की बाइक पर सवार थे।
कहासुनी के दौरान युवक को मारी थी गोली
बीते 29 अगस्त को दोनों अभियुक्तों की जैतपुर में स्थित ओम धर्म कांटा के पास एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई थी, तब दोनों ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी। उस घटना में आरोपी दीपक ने अपने 32 तमंचे से व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था और बरामद मोटर साइकिल से भाग निकले थे। उसी दिन अभियुक्त दीपक ने बीटा 2 क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों से दो चैन छीनी थीं। जिससे 1 लाख 30 हजार रुपये कैश मिले थे।
पुलिस ने लूट का सामान किया बरामद
पकड़े जाने के बाद पुलिस द्वारा की शुरुआती पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दोनों मिलकर बीटा-2 व थाना सूरजपुर क्षेत्र में राह चलते लोगों से डरा-धमका कर चैन, रुपए, पर्स, मोबाइल छीन लेते है। अगर कोई व्यक्ति विरोध करता था, तो उस दशा में गोली भी चला देते है। पकड़े गए आरोपी दीपिक के पास से 1 तमंचा 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस और 60 हजार कैश, 2 चैन पीली धातु और मोबाईल फोन मिला है। वहीं, दूसरे आरोपी व्यक्ति श्यामवीर के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 2 चैन पीली धातु बरामद हुई है।
Noida: नोएडा में एक कर्मचारी ने पुलिस से पास रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे एक अर्टिगा कार में बैठाकर कुछ लोगों ने लूट को अंजाम दिया है। उन्होंने 65 हजार रुपए एटीएम से निकलवाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसमें एक अलग खुलासा हुआ, पुलिस के मुताबिक, पीड़ित किसी गाड़ी में बैठता हुआ नहीं दिखा है, बल्कि मैट्रो स्टेशन से दो लोगों के साथ बाहर आ रहा है। क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं....
लिफ्ट देकर दिया लूट को अंजाम!
नोएडा में एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि उसके हाथ 65 हजार की लूट हुई है। पीड़ित के मुताबिक, सेक्टर-52 के मैट्रो स्टेशन पर बदमाशों ने कर्मचारी को लिफ्ट के बहाने कार में बैठाया। इसके बाद उसे कार में बंधक बना लिया और एटीएम से पैसे निकलवाए। सिर्फ इतना ही नहीं, अपराधी पीड़ित को लेकर घंटों तक इधर-उधर घूमते रहे। पीड़ित ने ये भी बताया कि पीड़ित कर्मचारी गुरुग्राम जाने के लिए कार में बैठा था। लेकिन इसके बाद उन लोगों ने उस व्यक्ति को बंधक बना लिया।
ATM से निकलवाए 65 हजार रुपए
पीड़ित के मुताबिक, अपराधियों ने घंटों तक पीड़ित को कार में बंधक बनाकर रखा, इस दौरान वो कार कई जगहों पर लेकर गए। सेक्टर-52 के पास लिफ्ट के बहाने कार में बैठाने के बाद अपराधी पीड़ित को गोल्फ कोर्स के पास के एटीएम में ले गए। जहां से उन्होंने पीड़ित से 65 हजार रुपए मंगवाए। पीड़ित ने बताया कि उसके पास पैसे न होने पर उसने रिश्तेदारों से पैसे मगवाएं। बदमाश घंटों तक पीड़ित को इसी तरह एक जगह से दूसरी जगह घूमाते रहे। इसके बाद उन्होंने उसे एक सूनसान सड़क पर उतार दिया। साथ ही उसका फोन भी छीन लिया। जिसके बाद पीड़ित सीधे सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा। जहां पीड़ित ने पूरे विस्तार के साथ पूरी घटना बताई।
पुलिस ने खंगाले CCTV, तो रह गए हैरान
पीड़ित के द्वारा पूरा मामला सुनने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने बताई गई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पीड़ित ने ये भी बताया था कि उन्होंने रास्ते में पीड़ित को कोल्ड ड्रिंक भी पिलाई। लेकिन अब पुलिस द्वारा बताया गया है कि मामले की पड़ताल के लिए पुलिस ने तीन टीमों के गठन किया गया, जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण, आस पास लोगों के बयान, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मामले की जांच की। जहां पर पीड़ित को किसी कार में बैठता हुआ नहीं पाया गया है, बल्कि दो लोगों के साथ मैट्रो स्टेशन से बैग लेकर निकलता हुआ पाया गया है। मोबाइल फोन की सीडीआर से भी घटनाक्रम की पुष्टि नहीं हुई है। अबतक जांच में वादी की तहरीर के आरोप प्रूफ नहीं हुए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024