Noida: सेक्टर 46 स्थित रामलीला मैदान में श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के द्वारा बृहस्पतिवार को भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावा भाजपा, सपा , कांग्रेस आदि पार्टियों के पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे।
हनुमान जी का पताका भी स्थापित
पंडित कृष्ण स्वामी ने विधि विधान से श्रीगणेश के आह्वान के साथ नवग्रह पूजन कराया। इसके बाद भगवान राम लक्ष्मण सीता जी और हनुमान जी का पूजन कराया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन और कुमारी पूनम सिंह ने रामलीला स्थल पर हनुमान जी की पताका भी स्थापित की।
24 अक्टूबर को रावण दहन होगा
कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेक्टर 46 के रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन किया जाएगा । इस बार की रामलीला में कई ऐसे कलाकार भाग ले रहे हैं, जिनके द्वारा बेहतर रामलीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामलीला महोत्सव का मंचन 15 से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। 15 अक्टूबर को गणेश पूजन के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ होगा । 24 अक्टूबर को रावण दहन किया जाएगा।
भूमि पूजन में ये लोग रहे मौजूद
भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में दर्जा प्राप्त मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, नोएडा महानगर अध्यक्ष भाजपा मनोज गुप्ता, विकास बंसल , फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, कुलदीप गुप्ता, राधा कृष्ण गर्ग ,नरेश कुशल, अशोक श्रीवास्तव ,विनोद शर्मा , योगेंद्र चौधरी, राजीव त्यागी, अरुण गोयल,विकास जैन, राजकुमार बंसल ,प्रेम सिह, डॉक्टर एसपी जैन, वी राणा, ललित सिंगल, डॉ एके त्यागी, ए के पांडे, दीपेंद्र प्रताप सिंह, रामकुमार तंवर ,सत्येंद्र शर्मा, पवन शर्मा, हरेंद्र गुर्जर, सुनील चौधरी, राकेश यादव, सुबे यादव, दीपक बिग, सतपाल यादव, आश्रय गुप्ता, विकास यादव ,मनोज चौहान, मनोज गोयल, बाबूलाल बंसल, मनदीप गर्ग ,अंकित जैन, संयम जैन, दीपांशु अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, तुषार गोयल ,वेदांत अग्रवाल, मनीत अग्रवाल,रविकांत मिश्रा, नरेंद्र चोपड़ा, राजकुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेंद्र जैन, कुमारी पूनम सिंह ,अशोक गोयल, संदीप अग्रवाल, संजय गोयल, रामवीर यादव, गौरव कुमार यादव, गिर्राज अग्रवाल, भूपेंद्र मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, सौरव डायमंड, मुकेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अनिल गुप्ता, चंद्रशेखर अग्रवाल, शंकर मोदी, आर एस अग्रवाल, गिरीश कपूर, मनोज, सुभाष भाटी, गौरव सिंघल,राजीव अग्रवाल, विकास बंसल, राम रतन शर्मा, राजेश जिंदल, मीनाक्षी, देवेंद्र त्रिपाठी, राकेश सलूजा, महावीर गोयल ,बीएल शर्मा ,महेंद्र शाह, वीरेंद्र गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Grater Noida: रबूपुरा में आयोजित की जा रही रामलीला में 21 अक्टूबर 2023 को शबरी प्रसंग के दौरान जेवर विधानसभा की सभी नगर पंचायतों और ग्रामों की महिला सफाईकर्मियों को विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया। जेवर विधायक ने सफाईकर्मियों को एक शॉल भी भेंट किया और उनके साथ भोजन भी किया।
हमें किसी के प्रति भेदभाव नहीं रखना चाहिए
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "माता शबरी ने भगवान श्रीराम को झूठे बेर खिलाए थे। माता शबरी की श्रद्धा भक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके मन में भगवान श्रीराम के प्रति कैसा प्रेम था। इसलिए हमें किसी के प्रति भेदभाव नहीं रखना चाहिए और समाज में एक साथ मिलकर रहना चाहिए, तभी समाज के हर वर्ग का विकास संभव है। भगवान श्रीराम ने भी बड़े मनोयोग से झूठे बेर खाए, उनका ये भाव पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है।"
सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे
विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि "मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे इन माताओं और बहनों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो भोर होते ही इस शहर और गांव को स्वच्छ बनाने में तत्पता से जुट जाती हैं।"सफाईकर्मी सीमा देवी और श्रीमति कोमल देवी ने बताया कि "हम सभी सफाईकर्मियों को एक ही चिंता रहती है। वह यह कि हमारा देश और प्रदेश खूब साफ रहे और पूरे विश्व में हिन्दुस्तान का नाम रोशन हो। आज हम यह सम्मान पाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भाजपा को छोड़कर हमें आज तक किसी ने भी सम्मान नही दिया।"
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी, एडीएम प्रशासन नितिन मदन, एसीपी चतुर्थ ग्रेटर नोएडा जोन रुद्र प्रताप सिंह के अलावा राष्ट्रीय कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुधीर त्यागी, सुशील शर्मा, राजीव चौधरी, नीरज शर्मा, लक्ष्मीराज सोलंकी, अधिशाषी अधिकारी सीमा राघव, सतीश आदि मौजूद रहे।
Noida: सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के नोएडा स्टेडियम में बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल स्टेडियम में इस समय रामलीला मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मौत के कुएं का खेल भी दिखाया जा रहा है। मौत का कुएं में खेल दिखाते-दिखाते अचानक कर पलट गई और धुएँ का गुबार उठने लगा। जिससे दर्शक एक बार सहम गए। हालांकि कार चालक बाल-बाल बच गया, उसे कुछ नहीं हुआ। वहीं, मौत के कुएं में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कार चालक को बाहर निकाला। इस दौरान मौत का कुआं का खेल देख रहे दर्शक भी सहम गए थे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023