Noida: थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में दिनदहाड़े आईआईटी कंपनी में नौकरी करने वाली युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
थाना सेक्टर 58 पुलिस को शनिवार को युवती ने दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार को चाय पीने के लिए ऑफिस से स्टेलर पार्क सेक्टर 62 नोएडा आई थी। लौटते समय कार सवार दो लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे और कार में बैठाने का प्रयास किया। वही जब कंपनी के मैनेजर गगन आहूजा मदद के लिए आए तो मनचलों ने उनकी गाड़ी में साइड से टक्कर मार दी और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने युवती की शिकायत पर और गाड़ी के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस ने रविवार को गोपनीय सूचना के आधार पर युवती के साथ छेड़खानी करने वाले मनीष नेगी और पंकज कुमार को ग्राम नवादा चौराहा सेक्टर 62 से गिरफ्तार कर लिया है।
Noida: थाना इकोटेक-3 पुलिस युवती पर पर अश्लील टिप्पणी कर छेड़छाड़ करने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को थाना इकोटेक-3 पर सूचना प्राप्त हुई कि कच्ची सड़क के पास कुछ युवकों द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील टिप्पणी की गयी है। पुलिस द्वारा युवती से सम्पर्क कर तहरीर के आधार पर थाना इकोटेक-3 पर मुकदमा दर्ज किया।
आरोपी के साथी फरार, पुलिस कर रही तलाश
इसके बाद रविवार को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से युवती के साथ छेड़खाने करने वाले हितेश कुमार सोलंकी को सुत्याना कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के फरार साथी की तलाश कर रही है। आरोपी मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हितेश शातिर किस्म का अपराधी हैं, जो स्कूल/कॉलेजों में आने-जाने वाली लड़कियों पर अश्लील टिप्पणियां करता हैं उनके साथ छेडछाड़ करता है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024