Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दनकौर थाना क्षेत्र के चचुला गांव के पास बम्बे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक का शव बम्बे में पड़ा है। इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाल और आसपास के लोगों से मृतक युवक की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।
Noida: थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित कनारसी के जंगल में रविवार देर रात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचना दी। परिजन जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस दुर्घटना बताकर जांच की बात कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि बनारसी से चचुला जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में सड़क पर पड़ा है। पास में एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है। जिससे प्रतीत हो रहा है किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान सोहित पुत्र महेश निवासी ग्राम अस्तौली के रूप में की है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।
Noida: सेक्टर-142 थाना क्षेत्र स्थित एक आईटी कंपनी में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती का शव उसी के कार्यालय में मिला है। 27 साल की युवती ने कुछ दिन पहले ही नौकरी छोड़ अपना बिजनेस शुरू किया था। युवती ने सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट यानि आईटी फर्म का स्टार्टअप किया था। लेकिन बिजनेस शुरू करने के कुछ महीने बाद युवती का शव उसी के कार्यालय गोफर्स लैब टेक में मिला। अभी तक घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसके चलते अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि ये हत्या या फिर आत्महत्या। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024