Noida: नोएडा में एक घर के अंदर बाथरूम में महिला वकील का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिवार वालों ने महिला के पति पर हत्या कर फरार होने का शक जाहिर किया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
फोन नहीं उठाने पर भाई ने पुलिस को दी सूचना
नोएडा डीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 30 स्थित घर में पेशे से वकील रेणु सिन्हा (60) अपने पति के साथ रहती थी। इनका बेटा विदेश में पढ़ता है। दो दिन से उनका भाई रेणु सिन्हा को फोन कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठा रही थी। इसके बाद भाई रविवार को सेक्टर 20 थाना पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाई की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़कर देखा कि बाथरूम में रेणु मृतक अवस्था में पड़ी है।
मृतक महिला का पति मौके से फरार
वही रेणु का पति घर पर नहीं मिला। डीसीपी के मुताबिक महिला के शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहनता से जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के भाई ने मृतका के पति पर ही हत्या कर फरार होने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024