Noida: नोएडा की ऊंची इमारतों से कूदकर आत्महत्या करने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। अब संदिग्ध परिस्थितियों में टावर के 10 वें फ्लोर से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 45 स्थित एनआरआई रेजीडेंसी के 10वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट से महिला उम्र 63 वर्षीय ने कूदकर आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना मृतका के पुत्र पुलिस को दी गयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Noida: सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। महिला का शव किराए के कमरे में फंदे पर लटकता मिला। इसकी जानकारी लगते ही आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत बिशनपुर गांव में किराए पर रहने वाली 23 साल की महिला ने शनिवार की सुबह ने पंखे से फांसी का फंदा लगा लिया। महिला अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती थी। प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मौके पर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजन सोनभद्र के रहने वाले हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024