नोएडा की फैक्ट्री में प्रेशर पाइप फटने से दो मजदूरों की मौत, एक आईसीयू में भर्ती

Noida: थाना फेज 2 के अंतर्गत सेक्टर 81 में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है। घायल मजदूर को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

काम करते समय अचानक धमाके के साथ फटा प्रेशर पाइप

जानकारी के मुताबिक, थाना फेस 2 क्षेत्र में यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड सी-41 सेक्टर 81 में काम करते समय प्रेशर पाइप फटने से मनोज कुमार निवासी एटा, ईश्वर दत्त शर्मा बादलपुर की मृत्यु हो गई है। जबकि राजवीर सिंह निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा घायल हुए हैं। जिनका इलाज यथार्थ अस्पताल सेक्टर 110 नोएडा में चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची थाना फेस 2 पुलिस मृतक के पंचायतनामा भर विधिक कार्रवाई की।

शिकायत मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन पर होगी कार्रवाई


एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि शिकायत मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना के पीछे क्या कारण था इसका पता लगाया जा रहा है। इसके बाद जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | August 24, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग की पैसेंजर लिफ्ट गिरी, चार मजदूरों की मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार सुबह होते ही एक दर्दनाक हादसा हो गया। थाना बिसरख क्षेत्र में अम्रपाली सोसायटी के निर्माणधीन प्रोजेक्ट ड्रीम वैली में काम करते समय अचानक पैसेंजर लिफ्ट टूट कर नीचे गिर गई। इस लिफ्ट में सवार चार मजदूरों की मौत हो गई। मुुुुख्यमंत्री ने आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

पुलिस फोर्स के अलावा जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस हादसे में कई अन्य मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है 4 से 5 मजदूर घायल हुए हैं।वहीं निफवा ने ट्विट किया है कि हम लोग लगातार लिफ्ट एक्ट की मांग योगी सरकार से कर रहे हैं। हाल ही में जेवर विधायक ने विधानसभा के पटल पर इस मुद्दे को रखा भी था। आए दिन हो रहे है ऐसे हादसों को रोकने के लिए सरकार अविलंब लिफ्ट एक्ट उत्तर प्रदेश में लागू करें तथा संबंधित एजेंसियों की जिम्मेदारी तय हो।

सीएम योगी ने जताया दुख, डीएम को दिया आदेश

वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई है। सीएम योगी ने नोएडा जिलाधिकारी मनीष वर्मा को घायलों को उचित उपचार दिलाने के निर्देश के साथ ही मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

हादसे में इनकी हुई मौत
1-इस्ताक अली (23) निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुर, बिहार.
2-अरुण तांती मंडल (40) निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका, बिहार.
3-विपोत मंडल (45) निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार.
4.आरिस खान (22) निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर, अमरोहा यूपी.
हादसे में ये मजदूर हुए घायल

  1. असुल मुस्तकीम निवासी बिहार
    2.अब्दुल मुस्तकीम
    3.कुलदीप पाल निवासी ग्राम दीपकपुर जिला थाना छिबरामऊ कन्नौज.
    4.कैफ निवासी गांव अजराना जिला मेरठ
  2. अरबाज अली निवासी गांव सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा.

By Super Admin | September 15, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1