Noida: नोएडा की ऊंची इमारतों से कूदकर आत्महत्या करने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। अब संदिग्ध परिस्थितियों में टावर के 10 वें फ्लोर से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 45 स्थित एनआरआई रेजीडेंसी के 10वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट से महिला उम्र 63 वर्षीय ने कूदकर आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना मृतका के पुत्र पुलिस को दी गयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024