शिकायतों के समाधान में सबसे आगे रहा यूपी रेरा, एनसीआर क्षेत्र में सर्वाधिक समाधान

Lucknow: उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत सीएम योगी को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। प्रदेश में रीयल एस्टेट से संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए गठित उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने पिछले पांच वर्षों से अब तक कुल 50666 प्राप्त शिकायतों में से 43929 शिकायतों का निस्तारण कर पूरे देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह आंकड़ा देश में कुल रेरा शिकायतों के समाधान का लगभग चालीस प्रतिशत है। शिकायतों के प्राप्त होने के बाद यूपी रेरा ने सभी शिकायतों की सुनवाई कर उन्हें रियल एस्टेट (नियमन और विकास) अधिनियम 2016 के नियमों के अधीन जांच कर और नियमानुसार कार्यान्वयन आदेशों का अनुपालन करवाकर सीएम योगी की मंशा के अनुरूप शिकायतकर्ताओं के हितों की सुरक्षा करने का उत्तरदायित्व निभाया।

सकारात्मक वातावरण का निर्माण
यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि देश भर के रेरा के लिए यूपी रेरा ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। यदि भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र को विकसित करना है तो होम बायर्स और प्रोमोटर्स दोनों की समस्याओं को जल्द निस्तारित कर एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना होगा। यूपी रेरा इस क्षेत्र में इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए नए कदम उठाने की तैयारी कर रहा है और आने वाले समय में होम बायर्स के अधिक और शीघ्र शिकायत निस्तारण की सुविधा प्राप्त होगी। यूपी रेरा के गठन के बाद उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिला है। यूपी रेरा ने बहुआयामी प्रयास कर प्रोमोटर्स को उनकी जिम्मेदारियों और ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इसका परिणाम सकारात्मक रहा और यूपी रेरा में बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज भी हुईं और निस्तारित भी।

एनसीआर क्षेत्र में सर्वाधिक शिकायतों का समाधान
उत्तर प्रदेश रेरा को सर्वाधिक शिकायतें एनसीआर क्षेत्र में प्राप्त हुई हैं और सर्वाधिक निस्तारण भी यही हुआ। इस क्षेत्र में अब तक कुल 38619 शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें 33211 का निस्तारण कर दिया गया। टॉप 10 जिलों की बात करें तो गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 30713 शिकायतें मिलीं जिनमे से 26453 का निस्तारण सुनिश्चित किया गया। यानी 86.13% शिकायतों का समाधान किया गया। इसी तरह, लखनऊ में 89.15%, गाजियाबाद में 84.57%, वाराणसी में 94.57%, मेरठ में 91.57%, आगरा में 80%, कानपुर नगर में 94.16%, बाराबंकी में 90.55%, प्रयागराज में 77.57% और मथुरा में 74.85% शिकायतों का समाधान किया गया।

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

Big Breaking: इस सोसाइटी के 22वीं मंजिल से गिरकर विदेशी नागरिक की मौत


Greater Noida West: थाना बिसरख क्षेत्र के महागुन सोसाइटी में विदेशी नागरिक की संदिग्ध प्रस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है।


जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के 22वीं मंजिल के फ्लैट में USA नागरिक अपनी भारतीय पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। विदेशी नागरिक की पत्नी वकील है। मंगलवार की देर शाम अचानक विदेशी नागरिक की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है।

By Super Admin | October 10, 2023 | 0 Comments

Breaking: सेक्टर 45 में वृद्ध महिला बिल्डिंग के 10वें फ्लोर से कूदकर दी जान


Noida: नोएडा की ऊंची इमारतों से कूदकर आत्महत्या करने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। अब संदिग्ध परिस्थितियों में टावर के 10 वें फ्लोर से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 45 स्थित एनआरआई रेजीडेंसी के 10वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट से महिला उम्र 63 वर्षीय ने कूदकर आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना मृतका के पुत्र पुलिस को दी गयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

By Super Admin | October 13, 2023 | 0 Comments

पुलमेरिया गार्डन सोसाइटी में 11वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतें कातिल बनती जा रही हैं। आए दिन ऊंची बिल्डिंग से गिरकर लोगों के मरने की घटनाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह एक और हादसा हो गया। थाना सूरजपुर क्षेत्र की एक बिल्डिंग से गिरकर युवती की मौत हो गई।

पुलमेरिया गार्डन सोसाइटी में हुआ हादसा


जानकारी के मुताबिक थाना सूरजपुर क्षेत्र के पुलमेरिया गार्डन सोसाइटी में बिल्डिंग की 11 वीं मंजिल से गिरकर सुशील कुमार की बेटी अरोमा (23) की मौत हो गई। अरोमा फ्लैट की बिल्डिंग से नीचे गिरी थी। बताया जा रहा है कि मृतका मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी, जिसका एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में इलाज चल रहा था। मृतक अरोमा को 2021 में ब्रेन हेमरेज हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

रसोई की खिड़की खुली मिली


सूरजपुर कोतवाली के एसएचओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलमरिया गार्डन हाउसिंग सोसायटी में 23 वर्षीय युवती परिजनों के साथ रहती थी। शनिवार की सुबह जानकारी मिली कि युवती की मौत बिल्डिंग से गिरकर हो गई है। सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, जांच में पता चला है कि फ्लैट में रसोई की खिड़की पुलिस को टूटी मिली। आंशका की है कि युवती ने सुसाइड किया है।

By Super Admin | October 28, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1