झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, अब पड़ेगी ठंड

Noida: सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हुई बारिश ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में अचानक मौसम बदल दिया है। सोमवार देर शाम तक गर्मी के बाद मंगलवार की सुबह अचानक ठंड ने दस्तक दे दी। मंगलवार सुबह लोग स्वेट शर्ट में नजर आए। इसके साथ ही अक्टूबर के महीने में (17 अक्टूबर) मंगलवार सबसे ठंडा दिन भी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का भी दावा है कि इस महीने अभी बारिश के आसार हैं। साथ ही सुबह और शाम ठंड भी पड़ने वाली है।

पहाड़ों में लगातार बारिश से बढ़ेगी ठंड

अगले 24 घंटे देश के कई हिस्से में बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के काफी इलाकों में बारिश हो सकती है। पहाड़ों में न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे निचले स्तर पर पहुंचने वाला है।

By Super Admin | October 17, 2023 | 0 Comments

आसमान से बरसी राहतः बारिश से नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण हुआ कम, लोगों ने ली राहत की सास

Noida: दिवाली से ठीक नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए आसमान से राहत बरसी है। गुरुवार की रात दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज हुई। बारिश के बाद जिससे दृश्यता भी बढ़ गई है और हवा चलने से मौसम में भी ठंडक का अहसास बढ़ गया है। दिल्ली से लेकर नोएडा और गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में कई जगह एक्यूआई 100 से भी नीचे आ गया है। नोएडा के सेक्टर-62 में शुक्रवार सुबह आठ बजे हवा में पीएम 2.5 से छोटे कणों की उपस्थिति 33 रही। वहीं सेक्टर-125 में 45, सेक्टर-116 में 35 रही।

सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा

गौरतलब है कि एक दिन पहले तक लगातार आठ दिन दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में रही थी। सुबह से ही हर तरफ स्मॉग की मोटी चादर छाई रही थी। दिल्ली समेत ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा था। दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा था। शहर का एक्यूआई 439 दर्ज किया गया था। वहीं, 24 घंटों में 11 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली का एक्यूआई 437 पर पहुंच गया था।

इसे भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दमकल विभाग ने कसी कमर, जगह-जगह पानी का छिड़काव

By Super Admin | November 10, 2023 | 0 Comments

भारी बारिश के बाद मौसम का अलग मिजाज, दूसरे दिन दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बूंदाबांदी

Noida: बुधवार की शाम से हो रही हल्की बारिश ने नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर की आबो-हवा बदल दी, लेकिन रात के बाद कई दिक्कतें भी लेकर आई। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा शहर के सेक्टर-104 में गुरुवार को एक निर्माणाधीन बील्डिंग की शटरिंग और उस बिल्डिंग के पास लगा एक बिजली का खंबा तेज हवाओं के चलते गिर गया। रोड पर पार्किंग लॉट में खड़ी तीन गाड़ियां इस घटना के चलते क्षतिग्रस्त हो गईं।

बारिश और तेज हवा के चलते हादसा

ध्यान देने वाली बात ये है कि लगभग दो सप्ताह पहले ही दिल्ली में स्थित नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (National green tribunal) ने दिल्ली-एनसीआर को मौसम विभाग की सूचना का हवाला देते हुए कहा था कि निर्माण कार्यों पर ग्रैप-3 और ग्रैप-4 के नियमों का पालन किया जाए। शीत लहर, कोहरे और ठंड के चलते पहले ही लोगों को आम दिनचर्या में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में निर्माण कार्यों में ढिलाई बरतने से किसी हादसे का सामना भी करना पड़ सकता है।

निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा

एसीपी रजनीश वर्मा ने हमारे संवादाता से बात करते हुए बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें और उनकी टीम को प्राप्त हुई वैसे ही वे एक स्पीड़ रिस्पान्स टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। एसीपी ने बताया कि सेक्टर-39 के स्टॉर्लिंग मॉल के पास ही गोल्ड जिम से सटे एक निर्माणाधीन बील्डिंग की शटरिंग का काम चल रहा था। जो तेज हवा के चलते रोड़ पर गिर गया। एक खंबा तो रोड़ साइड पार्क की गई गाड़ियों पर ही गिर गई।

हादसे के बाद पुलिस अलर्ट

मामले की और जानकारी देते हुए एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इलाके के आस-पास सभी ऐसे निर्माणाधीन इमारतों के पास सिक्योरिटी चेक करते हुए पुलिस विभाग ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की भी सहायता लेकर आम लोगों की सुरक्षा को निश्चित करते हुए अन्य तृटियों का भी जाएजा लिया। और जहां कहीं भी दुर्घटना की आशंका थी, वहां पर उसे मौके पर ही ठीक करवाया गया।

तीन से चार दिन रेनी-डे का अनुमान

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लिए कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ गया है और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तो खासकर अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

By Super Admin | February 01, 2024 | 0 Comments

नोएडा में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, सड़कों पर लगा जाम, किसानों के खिले चेहरे

भीषण गर्मी और उमस के बीच झमाझम बारिश से नोएडा के लोगों को राहत मिली है। बीतें कुछ दिनों से मौसम में उमस काफी बढ़ गई थी, जिससे लोग बेहद परेशान थे। लेकिन अब मौसम से करवट ली है और लोगों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि, कुछ वजहों पर जाम की समस्या हो रही है।

नोएडा में बारिश, किसानों के खिले चेहरे

नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद मौसम सुहाना होने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं। भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के चलते लोगों को हाल बेहाल था। लोगों को पंखे, कूलर और एसी से भी उमस राहत नहीं मिल रही थी, लेकिन बरसात की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है, लोग छाता लेकर घरों की छत पर निकलें। साथ ही साथ अच्छी बात ये है कि इस बारिश से किसानों को भी राहत मिली है।

बारिश के चलते बढ़ी जाम की समस्या

बदले मौसम से अगर उमस से राहत मिली है, तो सड़कों पर जाम की समस्या भी बढ़ी है। कई जगहों पर व्यवस्था सही न होने की वजह से लोगों को पानी भरने की दिक्कतें भी हो रही हैं। सड़कों पर डीपर जलाकर लोग गाड़ियां चला रहे हैं।

By Super Admin | August 18, 2024 | 0 Comments

बारिश के चलते दो गाड़ियों पर गिरा विशालकाय पेड़, वायरल हुआ वीडियो

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। एक तरफ लोग प्रशासन द्वारा सड़कों पर भरे पानी से परेशान हैं। तो दूसरी तरफ बारिश के चलते अब पेड़ गिरने की समस्या भी सामने आ रही है।

बारिश के चलते दो गाड़ियों पर गिरा विशालकाय पेड़

ग्रेटर नोएडा और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जो अब आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। दादरी कस्बे के रेलवे रोड से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां पर लगातार हो रही बारिश के चलते दो गाड़ियों पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया है। बारिश के साथ ही इलाके में तेज हवा भी चल रही है। जिसकी वजह से पेड़ गिरा है। पेड़ गिरने से दोनों गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

वायरल हुआ वीडियो

इस घटना के बाद मौजूद तमाम लोगों ने वीडियो बनाए। जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हैं। घटना को लेकर सभी आश्चर्य जता रहे हैं। लेकिन गनीमत ये है कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

By Super Admin | September 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1