Greater Noida: नशे में जिंदगी बर्बाद कर रहे युवाओं को बाहर निकालने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट को देखते हुए समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर चिंता जताई। उन्होंने जिले में जल्द से जल्द रिहैबिलिटेशन सेंटर बनवाने के लिए जिला अधिकारी को निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि युवा देश और प्रदेश का आने वाला भविष्य है। उन्हें गलत रास्ते से निकालने की जिम्मेदारी समाज के साथ-साथ सरकार की है।
हाल ही में ड्रग्स नैक्सेस का खुलासा
हाल ही में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स के बड़े नैक्सेस का खुलासा किया था। जिसमें कॉलेज और युनिवर्सिटी के छात्र शामिल थे। आपको बता दें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी हैं। जहां हजारों छात्र और छात्राएं यहां अध्यन करते हैं। कई छात्र पढ़ाई के दौरान नशे की चपेट में आने से अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान चिंता जताई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024