Noida: नोएडा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। सेक्टर-78 स्थित एक सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी ने बच्ची से छेड़खानी की। सोसाइटी के लोगों की की सूचना पर सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया।
सेक्टर 78 की सोसाइटी में तैनात है आरोपी
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस क्षेत्र में स्थित सेक्टर 78 की एक सोसाइटी में रविवार शाम को 8 साल की बच्ची अपने फ्लैट के बाहर खेल रही थी। बच्ची ने कुछ जरूरत पड़ने पर उसने परिजन से बात करने के लिए गार्ड रूम के पास लगे फोन से परिजन को फोन किया। इसी दौरान वहां मौजूद गार्ड ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद घर पहुंचकर बच्ची ने परिजनों को जानकारी दी। इस पर परिजनों ने प्रथम तल की लॉबी के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जिसमें जिसमें सुरक्षाकर्मी की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखा।
आरोपी को हिरासत में लिया गया
इसके बाद परिजनों ने कोतवाली-113 पहुंचकर शिकायत दी। नोएडा एसीपी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024