नोएडा: नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को एक होटल से एक फ्रॉड को गिरफ्तार किया है, जोकि खुद को RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) में डीआईजी लेवल का आईपीएस अधिकारी बता रहा था। साथ ही लोगों को नौकरी लगवाने का प्रलोभन भी दे रहा था। पुलिस ने बताया कि ये इससे पहले गाजियाबाद के एक होटल में इसी तरह से जालसाजी को अंजाम दे चुका है।
खुद को बता रहा था आईपीएस अधिकारी
नोएडा सेक्टर -49 पुलिस ने सेक्टर-51 के एक होटल से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। जोकि होटल में परिवार संग ठहरा हुआ था और होटल का किराया मांगे जाने पर खुद को रॉ में तैनात डीआईजी लेवल का आईपीएस अधिकारी बता रहा था। इस जालसाज की पहचान इन्द्रानील रॉय पुत्र तपन राय ( 55 साल) के तौर पर हुई है। जोकि मुख्य तौर पर वेस्ट बंगाल का रहने वाला है।
नौकरी दिलाने का दे रहा था लालच
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि जब जालसाज से होटल का किराया मांगा गया, तो वो खुद को रॉ में तैनात डीआईजी लेवल का आईपीएस अधिकारी होने का दावा कर रहा था और एक फ़र्ज़ी आईडी दिखा कर पैसे ना दे कर होटल के कर्मचारियों को अपने पद का रौब दिखा रहा था। बार बार किराया मांगे जाने पर इन्द्रानिल रॉय ने पैसे नहीं दिए और कर्मचारियों को प्रलोभन देने लगा कि वह सही पैसे मिलने पर उनकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है।
फर्जी आईडी कार्ड किया गया बरामद
इस पूरे मामले को देखते हुए पुलिस ने तुंरत ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फ्रॉड को गिरफ्तार किया। साथ ही फ़र्ज़ी आईडी बरामद हुई। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि अभियुक्त पहले एक ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करता था पर कुछ साल से उसके बिज़नेस में मुनाफ़ा नहीं हो रहा था। ये फ़र्ज़ी आईडी इन्द्रानील रॉय ने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ख़ुद बनवाये ताकि ज़रूरत पड़ने पर वह इस आईडी का फ़ायदा उठा सकें। पुलिस को आईकार्ड फर्जी, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पोसपोर्ट और मोबाईल रेडमी रंग नीला भी मिला है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024