Noida: फेस-2 थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी में मानवता को शर्मसार कर देने घटना सामने आई है। यहां पर एक व्यापारी को सिर्फ इसलिए बाजार में नंगा घुमाया गया, क्योंकि उसने साथी व्यापारी से लिए उधार को चुकता करने में असमर्थ था। जिसका वीडियो भी अब वायरल हो चुका है।
नंगा घुमाकर की पिटाई
जानकारी के मुताबिक मंडी में ही दुकान लगाने वाले एक लहसुन व्यापारी ने अपने साथी सब्जी व्यवसाई से तीन हजार रुपये उधार लिए थे। जिसे वो समय पर नहीं चुका पाया तो आरोपी ने ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि उसे बाजार में नंगाकर के भी घुमाया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना के सामने आने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। फेस- टू थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024