Noida: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक बार फिर मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश और उसके एक साथी को दबोच लिया।
फायर स्टेशन के पास हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 58 पुलिस शनिवार को चेकिंग कर रही थी। तभी फायर स्टेशन टी पांवइट से लगभग 100 मीटर दूर एलीवेटर रोड की तरफ जाने वाली सड़क पर एक बाइक पर आ रहे संदिग्ध को रोका। लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश को गोली लग गई और घायल होकर गिर पड़ा।
इसके बाद पुलिस ने शातिर लुटेरे दीपक उर्फ दीपू (25) और लोकेश (20) निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों पर कई मुकदमे हैं दर्ज
दीपक द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी थी। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी दीपक के पैर में गोली लगी है। जिसको उपचार केलिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू के कब्जे से 2 मोबाइल, एक मोटर साईकिल केटीएम, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है। वहीं, लोकेश के कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किये हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024