Noida सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में दबंग ने बार एसोसिएशन सूरजपुर के संयुक्त सचिव आशीष शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों ने लाठी, डंडों और लात घूसे से जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। दबंगों ने दो लोगों को और हमला कर घायल कर दिया।
बीस लोगों ने मिलकर किया हमला
आशीष शर्मा के भाई निशांत शर्मा ने थाना 63 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका परिवार छिजारसी में रहता है। भाई आशीष शर्मा अपने दोस्त आरिफ खान के साथ गुरुवार रात 11:30 बजे घर आ रहे थे। इसी दौरान उनके घर के पीछे वाली गली में रहने वाला सौरभ खुले में पेशाब कर रहा था। भाई आशीष ने जब पेशाब करने से मना किया तो वह नाराज हो गया और अपने भाई के साथ ही 15 साथियों को बुला लिया।
इसके बाद लाठी, डंडों, चाकू और तमंचे से लैस दबंगों ने आशीष शर्मा पर हमला कर दिया। भाई को बचाने गए पिता राज शर्मा और साले सौरभ पर भी हमला कर दिया। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
गंभीर रूप से घायल वकील आईसीयू में भर्ती
निशांत शर्मा के मुताबिक तीनों लोगों को सेक्टर 39 जिला अस्पताल ले गए, जहां से बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां भाई आशीष शर्मा को आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत नाजुक बनी है।
पुलिस ने इस मामले में सौरभ, शिवम सहित बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024