Greater Noida: सड़क के बीचों-बीच कुछ लोगों की खुलेआम दबंगई देखने को मिली। यहां पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडों से पीटा गया। घटना सुरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की है। जहां मामूली विवाद के बाद दबंगों ने युवक पर हमला बोल दिया। जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एक नामदर्ज समेत 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ऑटो चालकों की बीच हुई मारपीट
पीड़ित की पहचान अंकित के रूप में हुई है। दादरी निवासी अंकित ऑटो चालक है, जबकि उस पर हमला बोलने वाला व्यक्ति भी ऑटो चालक ही है। जिसकी पहचान दानिश के रूप में हुई है। दानिश मलकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
सवारी बैठने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
बताया जा रहा है सवारी बैठाने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद की शुरुआत हुई थी। बात बढ़ने पर दानिश ने अपने साथियों को बुला लिया और अंकित की घेरकर लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हमले की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
Greater Noida: सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुए ऑटो चालक से मारपीट के मामले में डीजीपी ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक हफ्ते में चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को सजा दिलाने के निर्देश दिये गये हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम
डीसीपी सुनिति ने बताया कि बचे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम बनाई गई है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने की भी तैयारी है। आपको बता दें ऑटो चालक को पीटने वाले आरोपी भी ऑटो चालक ही हैं। बीच सड़क युवक को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।
ग्रेटर नोएडा--सूरजपुर में युवक से साथ हुई मारपीट के संबंध में-डीसीपी सेंट्रल नोएडा। @noidapolice pic.twitter.com/G4EzCrvcl6
— Now Noida (@NowNoida) October 6, 2023
Noida: गजब की दबंगई नोएडा में चल रही है. यहां दबंगों ने मेमोज खाने के बाद पैसे मांगने पर दबंगों ने रेहड़ी संचालक के साथ मारपीट की. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अब थाना फेज 3 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू और 10 हजार रुपए बरामद किए हैं.
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के अनुसार, रविवार शाम को मामूरा चौक पर एक युवक रेहड़ी पर मोमोज बेच रहा था। इसी दौरान कार में आए विशाल प्रताप और प्रेमजीत सिंह ने मोमोज लेकर खाया। जब रेहड़ी संचालक ने पैसे मांगे तो दोनों दबंगों ने मारपीट की और रुपये भी छीनकर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर थाना फेज 3 पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच सोमवार को बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने विशाल प्रताप, सचिन प्रताप को मामूरा चौक से गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से लूटे हुए 10 हजार रुपये, एक चाकू और कार बरामद की है।
Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में आए दिन सड़कों पर उत्पात मचाने का वीडियो सामने आ रहा है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का है। जहां से एक युवक पर जानलेवा हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं।
डंडों से कार के शीशे पर हमला
सेक्टर-126 में कुछ युवक एक कार के शीशे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। लाठी-डंडे लिए कुछ युवक अचानक कार पर हमला करने लगे। देखते ही देखते दबंगों ने कार के शीशे को तोड़ दिया। कुछ दिन पहले कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरजमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024