Noida: नोएडा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने का मामला सामने आया है। एक बिल्डिंग पर लगा गलत तरीके से तिरंगा झंडा लगाया गया है, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, लोगों में इसको लेकर आक्रोश है।
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 6 स्थित E 9 की एक फैक्ट्री की बिल्डिंग पर कंपनी मालिक ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा लगाया था। लेकिन इसके बाद तिरंगे झंडे की सुधि नहीं ली। जिसकी वजह से झंडा पूरी तरह फट चुका है। इस फटे हुए झंडे का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं, इसकी जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों में रोष है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। लोगों का कहना है कि इस तरह से हमारे देश की राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा रहा है। कंपनी मालिक को पता नहीं है कि झंडा पूरी तरह से फट चुका है। झंडे को उतारा नहीं गया और न ही नया झंडा नहीं लगाया गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024