नोएडा के इस पार्क में जल्द होगा डॉग शो, आप भी अपने डॉग को लेकर आ सकते हैं

Noida: अगर आपके पास पालतू डॉग है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल जल्द ही सेक्टर-137 के पार्क में डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। यहां कुत्तों के खेलने के लिए उपकरण और पेयजल की भी व्यवस्था होगी । प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बुधवार को डॉग पार्क के निरीक्षण के बाद इसके कायाकल्प के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि तैयारी पूरी होने के बाद लोगों को डॉग शो के लिए आमंत्रित किया जाएगा।


बता दें कि सेक्टर-137 पार्क की चारदीवारी पर थीम पेंटिंग कराई जाएगी। यहां कुत्तों की आकृति के अलावा अन्य विषयों पर पेंटिंग होगी। सीईओ ने वाहनों के साथ आने वाले कुत्तों के मालिकों के लिए जगह तलाशने के बाद पार्किंग की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, डॉग पार्क के तालाबों को साफ कराने को कहा है। तालाबों का पानी बदलने के अलावा दूसरे अन्य तरीके से भी सफाई कराने के आदेश दिए गए हैं।

By Super Admin | December 07, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1