Lucknow: यूपी में बारिश के बाद सर्दी का असर और बढ़ गया है। शीतलहर की वजह से लोगों को अब अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज कोहरे का अनुमान जताया गया है। मुजफ्फरनगर में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की गई, यहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री तक पहुंच गया है।
बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश-गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। 7 जनवरी को थोड़ी राहत मिल सकती है। रविवार को मौसम शुष्क ही रहेगा हालांकि कोहरा फ़िलहाल ख़त्म होने के मूड में नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा हैं, जिसका असर 8 जनवरी को दिखाई देगा। 9 जनवरी को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और कोहरे का अनुमान जताया है। इसके बाद मौसम शुष्क ही रहेगा।
प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में कोहरे का अलर्ट
यूपी में आज सहारनपुर, रामपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, बदायूं, बरेली,पीलीभीत, कांशीराम नगर, एटा, फ़िरोज़ाबाद, आगरा, मैनपुरी, इटावा, फरुर्खाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, जालौन, झाँसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, फ़तेहपुर, बाँदा, कौशांबी, चित्रकूट में कोहरा छाए रहने के अलर्ट है। इसके अलावा बाराबंकी, रायबरेली, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्दार्थनगर, बस्ती, गोंडा, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, आज़मगढ़, ग़ाज़ीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्दार्थनगर, अयोध्या में कोहरा छाया रहेगा और मिर्ज़ापुर, चंदौली और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें होने की संभावना जताई गई है।
Noida: उत्तर भारत में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं चल सकती हैं, जिससे आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ने का अनुमान है। 9 जनवरी से न्यूनतम तापमान और भी नीचे जा सकता है। ठंड के साथ हवा की गुणवत्ता में भी गिरावट हुई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद सहित दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 304 दर्ज किया गया।
कभी धूप, कभी फॉग
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तापमान हर रोज बदल रहा है। एक दिन जहां धूप से दिन में लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलती है तो अगले ही दिन फिर से तापमान पहले से भी तेजी से गिरता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है तो दूसरी ओर पॉल्यूशन भी बेहद घातक स्तर पर पहुंच रहा है। रविवार को गुनगुनी धूप के बाद सोमवार को एक बार फिर तापमान गिर गया। सर्दी का ये शिकंजा अभी जारी रहने के आसार हैं।
कल से तापमान में दर्ज हो सकती है गिरावट
मंगलवार को गौतमबुद्धनगर सहित पश्चिमी यूपी में तापमान के गिरने के चलते ठंड के बढ़ने के आसार हैं। हालांकि 12 जनवरी के बाद अच्छी धूप निकलने के आसार हैं। जिले में दिन का तापमान 16 और रात का 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शनिवार के सापेक्ष दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई, जबकि रात में गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सर्द दिन और कोहरे की ये स्थिति अगले 24 घंटे तक और बने रहने के आसार हैं। इसके बाद इसमें कमी आएगी और दिन का तापमान सुधरेगा। 12 जनवरी से उत्तर भारत में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं चल सकती हैं।
फिर से बढ़ रहा पॉल्यूशन
जमा देने वाली ठंड के साथ एक बार फिर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच रही है। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआइ 304 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। वहीं नोएडा में एक्यूआइ 264 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024