साथ पढ़ने वाले छात्रों ने छात्रा के साथ की गाली-गलौच, विरोध करने पर की पिटाई, वीडियो वायरल

Noida: एक जानमाने निजी स्कूल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला पाथवेज स्कूल का है। जहां एक 11वीं की छात्रा के साथ पढ़ने वाले सहपाठियों द्वारा मारपीट की गई वारदात सामने आई। जानकारी के मुताबिक छात्रा के साथ क्लास के कुछ छात्रों ने गाली-गलौच की थी। जिसकी शिकायत छात्रा ने स्कूल के प्रिसिंपल से की थी। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने भी छात्रा की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया। छात्रा के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद छात्रा के परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायत के बाद जांच जारी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाथवेज स्कूल में पीड़ित छात्रा 11वीं क्लास में पढ़ती है। छात्रा के पिता ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत की है। जिसके आधार पर छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाया। पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर आगे जांच की जा रही है। आरोपी छात्र भी नाबालिग है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन को भी सूचित किया गया था। अब स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी ली जा रही है कि इस मामले में स्कूल की तरफ से आगे क्या कार्रवाई की गई।

By Super Admin | October 14, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1