Noida: नोएडा की एक सोसाइटी में बड़ा हादसा हो गया। बिल्डिंग की छत से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई की।
बारहवीं में पढ़ाई कर रहा था छात्र
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 29 अरुण विहार में रहने वाले सौम्यजीत (17) इंटर का छात्र तीसरी मंजिल की छत पर हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था। इस दौरान सौम्यजीत का असंतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृत अवस्था में कैलाश अस्पताल में छात्र को लाया गया
सेक्टर 20 थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को कैलाश अस्पताल एवं ह्रदय संस्थान सेक्टर 27 से सूचना (मीमो) मिली कि सौम्यजीत विश्वास (17) को पिता शुभ्रजीत विश्वास द्वारा घर से मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। घटना के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि सौम्यजीत की अपने घर की छत से गिर जाने के कारण मृत्यु हुई है । शव के पंचायतनामा की कार्यवाही की गई है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024