Noida: गौतमबुद्ध नगर में छठ पर्व की तैयारियां तेज हो गई हैं। नोएडा स्टेडियम और यमुना घाट पर कुंड बनाया जा रहा है। जहां लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा होंगे। हर साल की तरह इस बार भी नोएडा स्टेडियम में छठ पर्व का आयोजन होना है। नोएडा स्टेडियम में दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी छठ पूजा होती है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस साल छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय खाए से होगी। जिसके बाद 18 नवंबर को व्रतियों के द्वारा पूरा दिन का उपवास रखकर संध्या के समय खरना पूजा की जाएगी। अगले दिन यानी 19 नवंबर को दोबारा व्रत रखते हुए अस्तचलगामी सूर्य को संध्या अर्घ्य दी जाएगी और 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हुए इस महापर्व का समापन होगा।
नोएडा का सबसे बड़ा कुंड
नोएडा स्टेडियम में दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी छठ पूजा होती है। यहां पर नोएडा का सबसे बड़ा कुंड बनाया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। स्टेडियम में ही महिलाओं के लिए 100 से अधिक चेंजिंग रूम बनाए गये हैं।
विकास तिवारी और अंशिका सिंह बांधेंगे समां
छठ पूजा कार्यक्रम में सेलिब्रिटी को भी बुलाया गया है। सिंगर विकास तिवारी और और अंशिका सिंह कार्यक्रम में समां बांधेंगे।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छठ महापर्व को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में बने सभी घाटों की सफाई 24 घंटे में करने के लिए कांट्रैक्टरों को निर्देश दिए हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ठेकेदारों को छठ घाटों की सफाई तत्काल करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। कुलेसरा इंडियन पुल के पास, जलपुरा तालाब के पास, जलपुरा में विद्यापति नगर कॉलोनी के सी ब्लॉक में मंदिर के समीप, जलपुरा गोशाला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप, जलपुरा श्मशान घाट के सामने प्ले ग्राउंड पर घाट समेत कई जगहों पर घाट बनाए गए हैं।
सभी घाटों की सफाई 24 घंटे में करने के निर्देश ठेकेदारों को दिए गए हैं। छठ महापर्व शुक्रवार 17 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होगा। इसके बाद शनिवार 18 नवंबर को खरना, रविवार 19 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य और सोमवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने ग्रेटर नोएडा में छठ पूजा हेतु तैयार किए गए तालाबों की स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया। उनके साथ संबंधित विभागीय अधिकारी भी शामिल रहे।
एसीईओ ने ठेकेदारों एवं वरिष्ठ प्रबंधकों को निर्देश दिए कि सभी छठ पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहीं भी सिविल कार्य के मरम्मत की जरूरत है तो उसे भी तुरंत पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही एसीईओ ने पार्कों, हरित पट्टिकाओं एवं अन्य स्थानों का जायजा लिया और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उनके साथ उद्यान विभाग के प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर नथोली सिंह, मैनेजर सुरेंद्र भाटी सहायक प्रबंधक अनूप शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024