फ्लैट में चोरी करने वाले गैंग से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, दो फरार


Noida: नोएडा पुलिस और फ्लैट और घरों में चोरी करने वाले गैंग के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

नोएडा एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सेक्टर-105 नोएडा के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक ऑटो को रोकने का इशारा किया। इस पर चालक द्वारा ऑटो को ना रोकते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जिसपर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की। पुलिस की गोली बदमाश आमिर निवासी दिल्ली को पैर में लग गई। पुलिस ने घायल अवस्था में आमिर को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया है।
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि बदमाश के तीन साथी ताहिर, कल्लू, दानवीर मौके से फरार हो गये। अभियुक्त ताहिर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जबकि कल्लू तथा दानवीर की तलाश की जा रही है। सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है।


डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी और इनके साथी 22 नवंबर को सेक्टर-40 स्थित मकान और 23 नवंबर को सेक्टर-105 स्थित मकान में चोरी की गयी थी। अभियुक्तों के कब्जे से 1तमंचा, 2 जिन्दा, 1 खोखा कारतूस, 1 चाकू, घटना में प्रयुक्त ऑटो तथा घरो से चोरी किया गया कीमती सामान व नगदी बरामद हुई है। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

By Super Admin | December 09, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1