Noida: सेक्टर 39 पुलिस अपनी गाड़ी में बैठ कर लूटपाट करने वाले दो साथी बदमाशों की गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार एक आरोपी नाबालिग
दरअसल 24 सितंबर को सेक्टर 37 दादरी रोड के पास से गाड़ी में बैठकर कई लोगों से लूटपाट की गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में थी। इसी कड़ी में सेक्टर 39 पुलिस ने आदित्य खारी, अंशुल और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।
ज़ूम ऐप से चार पहिया वाहन किराये पर लेते थे शातिर
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14, 18, 21 सितंबर को सेक्टर 37 चौराहे से अपनी गाड़ी में बैठाकर नगदी और मोबाइल लेकर पेटीएम से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए थे। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह लोग जूम एप के माध्यम से 24 घंटे के लिए गाड़ी रेंट पर लेते हैं। इस गाड़ी में दिनभर घूमते फिरते हैं और मस्ती करते हैं। इसके बाद रात्रि में इस गाड़ी में नोएडा समेत अलग-अलग स्थान पर राह चलते व्यक्तियों को सवारी के रूप में बैठा लेते हैं। इसके बाद रास्ते में ले जाकर सवारी से जबरदस्ती जब से रुपए और एटीएम से लेते हैं। इसके साथ ही तमंचा निकाल कर एटीएम मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं। आरोपियों ने बताया जिस दिन उन्हें गाड़ी नहीं मिलती है तो वह चोरी की बाइक से लूट करते हैं।
13 मोबाईल, कार और नगदी बरामद
पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से तमंचा, ₹31000, चोरी की 13 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कर बरामद हुई है।
Noida: थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा फ्लिपकार्ट ऑनलाईन डिलीवरी ऑर्डर का सामान और नकदी चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को चोरी किया गया सामान और नकदी भी बरामद हुआ है। इस चोरी को अंजाम देने वाला फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाला टीम लीडर ही निकला।
हेलमेट पहनकर 1 अक्टूबर को की थी चोरी
जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर को थाना सेक्टर-58 में केस दर्ज कराया गया था कि फ्लिपकार्ट ऑफिस ए-2, सेक्टर-57, नोएडा के कैशियर सीकेश और कम्पनी के तीन अन्य कर्मचारी नवीन, मोनू, दीपक ने 1 अक्टूबर की रात्रि में ऑफिस का ताला लगाकर गये थे। रात्रि शिफ्ट के कर्मचारी ऑफिस आया तो उसे शटर खुला मिला। इसके साथ अन्दर देखा कि लॉकर में रखा कैश गायब है। कैमरे चेक करने पर दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर ऑफिस में घुसते व कैश चोरी कर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिकायत पर थाना सेक्टर -58 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
आरोपियों के कब्जे से कैश और सामान बरामद
इसी कड़ी में मंगलवार थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से बी ब्लाक पार्क के पास सेक्टर-58 चोरी करने वाले सिकेश, रविन्द्र यादव और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 4,05,230 रूपये व 9 सिपमेन्ट बॉक्स बरामद हुये हैं।
कैश देखकर कर्मचारी को आ गया था लालच
पुलिस की पूछताछ में सिकेश ने बताया कि 'मैं ए-2 सेक्टर 57 फ्लिपकार्ट कम्पनी मे नौकरी करता हूं. मै टीम लीडर हूं और कैश लेन का काम मैं ही देखता हूं। रविवार के दिन दो-दिन का कैश ज्यादा हो जाता है, कम्पनी मे लॉकर का कोड ज्यादातर लड़कों के पास होता है। इसलिये मुझे लालच आ गया, मैंने अपने दोस्त रविन्द्र यादव व अंकित कुमार को भी लालच देकर 1 को तीनों ने फ्लिपकार्ट की कम्पनी से बाहर की चाबी व लाकर का कोड नम्बर से कैश व डिलेवरी का सामान चोरी कर लिया था।
Noida: घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, चार मोबाइल और 32 सौ रुपये नगद बरामद किये गये हैं।
रेकी कर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
सेक्टर 20 थाना पुलिस ने निठारी गांव के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीन आरोपी पहले घरों की रेकी करते थे, फिर उस घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजू, साहिल और अल्ताफ के रूप में हुई है। तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं।
Noida: सेक्टर 39 थाना पुलिस ने पैदल घूम-घूम कर सुनसान इलाके में सूने पड़े फ्लैट और घरों से चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। नोएडा जिला अस्पताल परिसर में भी चोरी हुई को गिरफ्तार हुए चोर ने अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 39 थाना पुलिस ने जिला अस्पताल परिसर में बनी बिल्डिंग में रह रहे सीएमओ के फ्लैट से 40 हजार रुपये और नगदी समेत अन्य सामान चोरी हो गए थे। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजकीय डिग्री कॉलेज के पास से सुमिर शर्मा को गिरफ्तार किया है।
सुमिर ने जिला अस्पताल परिसर में चोरी के साथ अन्य जगह चोरी करने की वारदात को कबूला है। पुलिस को सुमिर शर्मा के कब्जे से चोरी के 10 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 1 सोने की टिकली व 1 टैब, लैपटॉप चार्जर बरामद हुआ है।
Noida: थाना सैक्टर-58 नौकर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर डूप्लेक्स में ताला तोड़कर नकदी व सोने की ज्वैलरी की चोरी की थी। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए 42 लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट, होन्डा सिविक कार, चोरी करने के उपकरण सहित चार चोरों को डी पार्क के पास सेक्टर-62 से गिरफ्तार किया है।
4 नवंबर की रात को हुई थी चोरी
बता दें कि 4 नवंबर को थाना सैक्टर-58 सूचना दी गई कि डुपलेक्स नं0 22 शिवालिक सेक्टर 61 में दीवाली के उपलक्ष में कुछ कीमती सामान और कैश रखा था। जिसकी देखभाल के लिए गार्ड राम बहादुर और केयर टेकर धीरेंद्र सिंह के रूप में रखा गया था। 4 नवंबर को करीब 6 बजे राम बहादुर द्वारा मालिक को फोन पर सूचित किया गया कि रात 2 बजे से सुबह 5 के बीच अज्ञात लोगों द्वारा ऊपर के कमरे में रखा हुआ कीमती सामान, कैश दरवाजा तोड़कर चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
ड्राइवर और चपरासी ने मिलकर बनाई थी योजना
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि शेर बहादुर थापा यूफ्लेक्स कंपनी सेक्टर 4 नोएडा में चपरासी है। रंजीत यूफ्लेक्स कंपनी में ड्राइवर है। यूफ्लेक्स कंपनी का डुप्लेक्स शिवालिक 22 सेक्टर 61 नोएडा में गेस्ट हाउस है। जहां पर हम दोनों आते जाते रहते हैं। दिवाली के लिए कंपनी ने गिफ्ट देने के लिए कैश व ज्वैलरी गेस्ट हाउस में रखी थी, इसके बारे में हम दोनों को जानकारी थी। हम दोनों ने प्लान किया की चोरी की जाए। शेर बहादुर ने बताया कि 'मैं पूर्व में जेल गया था, तो वहां पर मेरी दोस्ती फरमान व रोहित से हो गई थी। उन्होंने बताया था कि हम मकान में ताले तोड़कर चोरी करते हैं। हम दोनों ने फरमान व रोहित से बात की कि कैश और ज्वेलरी है चोरी करना है पकड़े नहीं जाएंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है।
चोरी में एक महिला को भी किया था शामिल
पकड़े गए फरमान व सचिन, रंजीत व शेर बहादुर चारों ने एक राय में बताया कि रोहित ने चोरी की योजना के लिए हम चारों को अपनी दोस्त गीता चौधरी पत्नी श्योराज सिंह निवासी बुलंदशहर को बुलाया। गीता चौधरी के साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाई। इस योजना में रोहित ने अपने दो साथी और बुलाए, जिनके नाम पते की हमें जानकारी नहीं है। रोहित उन्हें बाबा बाबा कहकर बात कर रहा था। गीता चौधरी ने कहा था कि मेरा भी चोरी के माल में बराबर का हिस्सा रहेगा, तो हम सब लोग गीता चौधरी को बराबर का हिस्सा देने के लिए तैयार हो गए थे।
पांच लोग चोरी अंदर करने गए और बाकी बाहर थे
योजना के अनुसार ड्राइवर रंजीत ने हमें सेक्टर 61 में वह मकान दिखा दिया, जिसमें चोरी करनी थी। शेर बहादुर व ड्राइवर ने पूरी बात समझाई कि मकान पर दो आदमी रहते हैं, जो रात में पीकर सो जाते हैं। योजना के अनुसार दिनांक 3/4 नवंबर की रात्रि में सेक्टर 61 के मकान पर पहुंचे। मकान के अंदर रोहित, सचिन, फरमान व दो अन्य गए। जबकि ड्राइवर रंजीत, शेर बहादुर और गीता चौधरी मकान के बाहर रहे। सचिन व फरमान ने बताया कि हमने मकान के ताले तोड़े, लॉक तोड़ा तो वहां पर कैश और ज्वेलरी मिली, जिसे लेकर हम लोग बाहर आ। ड्राइवर रंजीत, गीता चौधरी व शेर बहादुर को गाड़ी में बैठकर पूरा माल चेक कराया, पैसे गिने नहीं थे। चोरी करने के बाद हम लोग वहां से हटकर आगे आ गए थे और आपस में बातचीत की कि पैसा बाद में बाटेंगे। रोहित, गीता चौधरी व दो अन्य बोले कि ज्वेलरी हम ले जा रहे हैं। कैश तुम लोग ले जाओ। हम ज्वेलरी को बेचकर कैश को लेकर आएंगे। तब पैसा बराबर बराबर बांट लेंगे।
पैसे बांटते ही गिरफ्तार हुए शातिर
ज्वेलरी में गोल्ड के 10 लोकेट थे जो काफी भारी थे। योजना के अनुसार रोहित गीता चौधरी व उसके दो अन्य साथी गोल्ड लेकर चले गए। कैश जो चोरी किया था उसे हम लोगों ने गिना था जो 42,00,000 रुपए थे। जिसे फरमान और सचिन लेकर चले गए थे। हम लोगों ने हिस्सेदारी करने के लिए रोहित व गीता से संपर्क करने के काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पाया। इस शेर बहादुर और रंजीत पैसे बांटने के लिए कह रहे थे। इसीलिए हम चारों आज चोरी के रुपए को बांट लिए थे। फरमान ने 2,00,000/- रूपए ज्यादा रखे थे। कहा था कि मैंने ज्यादा मेहनत की है, हम लोगों ने चोरी के पैसे बांटे ही थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।
Greater Noida: पिछले कई महीनों से पुलिस के नाक में दम करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दादरी थाना पुलिस ने जारचा अंडरपास के पास से आरोपी वसीम उर्फ चूहा चोर को गिरफ्तार किया।
कैसे देता था वारदात को अंजाम
चूहा चोर के नाम से विख्यात वसीम अपार्टमेंट में फ्लैट को अपना निशाना बनाता था। इसके निशाने पर ज्यादातर बंद फ्लैट या फिर मकान होते थे। आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था। पुलिस को लंबे समय से वसीम उर्फ चूहा की तलाश थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जारचा थाना क्षेत्र में है। जिसके बाद हरकत में आई दादरी थाना पुलिस ने आरोपी को अंडरपास के पास से धर-दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने चुराए गए गहने और चार हजार की नगदी जब्त की है।
Greater Noida: थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से एलइडी टीवी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एलईडी टीवी चोरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड और कंपनी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कंपनी से चोरी हुई 5 बड़ी एलइडी टीवी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारी ने मौका देखकर एलईडी टीवी चोरी की थी।
सिक्योरिटी गार्ड निकला मास्टर माइंड
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कम्पनी से एलईडी टीवी चोरी करने वाले आमोद, सद्दाम को वैक्ट्रा कम्पनी के पीछे पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी किये हुए 5 बड़े एलईडी टीवी बरामद हुए हैं। वंगाडा टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिप्टी मैनेजेर ने सूरजपुर थाने 5 एलईडी टीवी चोरी होने की शिकायत की थी। मैनेजर ने कम्पनी में नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया था।
Noida: थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित सोसाइटी के फ्लैट से कैश और लाखों के आभूषण चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने वारदात के 21 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 23 हजार 600 रुपये, 3 घड़ी, 2 ब्रेसलेट, 03 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी सोने का कुण्डल, 1 जोड़ी झुमके और 03 जोड़ी कान के टॉप्स बरामद हुए हैं।
25 दिसंबर को हुई थी चोरी
लोटस पनास सोसाइटी की रहने वाली महिला ने 25 दिसंबर 2023 को थाना फेस-2 पुलिस को सूचना दी थी कि 24 दिसंबर की शाम को वह अपने घर का लॉक लगाकर कर सोसाइटी के मेले में गई थी, जहां वह स्टाल लगाई गयी थी। मेला समाप्त होने के बाद जबरात्रि के 11.00 बजे वापस अपने फ्लैट पर आई तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी और नीचे सामान बिखरा हुआ था। सामान चेक किया तो पता चला कि लगभग 85,000 रुपये, सोने और डायमंड की ज्वैलरी, चांदी की पॉयल 3 जोड़ी, एक ब्रेसलेट चांदी, तीन लेडीज घड़ी गायब थी और लॉक टूटे हुए थे। इसके साथ ही फ्लैट की 3 चाबियों में से 01 गायब थी।
सेक्टर-92 के चौराहे के पास से आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की तहरीर पर थाना फेस-2 पुलिस ने केस दर्ज कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम ने आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन करते हुए घटना के अनावरण के लिए प्रयास किये जा रहे थे। इसी बीच रविवार को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से फ्लैट में चोरी करने वाले मौ. मुनाजिर उर्फ राजा और प्रकाश झा को सेक्टर-92 के चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिहार में जाकर बेचा सोने का हार
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मो. मुनाजिर उर्फ राजा पीड़िता के यहां हाउसकीपिंग का काम करता था। पूछताछ के दौरान मो. मुनाजिर ने बताया कि लोटस पनास सोसाइटी के फ्लैट नं.-2503 टावर-28 में आभूषण एवं रुपयों की चोरी की थी। चुराये हुये रुपये में से कुछ प्रकाश झा को दे दिये थे और कुछ खर्च हो गये थे। उसने बताया कि उसने आभूषण ग्राम भंगेल में ज्वैलर्स की दुकान पर 1,80,000 रुपये के बेचे थे। इसके साथ एक सोने का हार बिहार में एक सुनार को 1,08,000 रुपये में बेचा था। जिसके रुपये दोनो ने आपस में बांट लिये थे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023