Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवन्यू सोसाइटी में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने भाजपा कार्यकर्ता का कॉलर पकड़कर अभद्र व्यवहार करने और थप्पड़ मारा. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में दीपावली रिपयार का काम को लेकर चल रहा है. वहीं, सोसाइटी के दीवारों पर महिला ने कुत्ते के गायब होने का पोस्टर लगाया था. जिसे हटाने पर महिला ने युवक थपड़ो की बरसात पर कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मरम्म्त के चलते दीवार से हटाए गये पोस्टर
पीड़ित नवीन मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गोल्फ एवन्यू सोसाइटी के फ्लैट नंबर F-1407 में रहने वाली आशी सिंह ने सोसाइटी में जगह-जगह पर अपने खोए हुए कुत्ते की सूचना के पोस्टर लगभग 4 दिन से लगा रखे थे. जबकि सोसाइटी में रखरखाव और रिपेयर का कार्य दिवाली से पहले कराया जा रहा है. आशी सिंह द्वारा लगाए गए पोस्टर के कारण दीवारों में खरोच और पेंट खराब हो रहा था. जिसकी वजह से इसकी सूचना सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने AOA टीम को दी. AOA टीम के निर्णय के बाद इन पोस्टर को हटाने का आदेश रखरखाव एजेंसी को दिया गया और इन्होंने उन पोस्टर को हटवा दिया.
जान से भी मारने की भी धमकी दी
नवीन मिश्रा ने कहा कि उसकी छवि को धूमिल करने के लिए आशी सिंह व अन्य द्वारा 20 सितंबर को शाम 8:10 पर मेरे ऊपर गेट के पास हमला किया. इसके साथ ही देकर महिला ने केस लगवाने की धमकी देकर मुझे मुझे थप्पड़ पर थप्पड़ मारती रही. जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तेरी नेता नगरी बंद कर देंगे. नवीन ने बताया कि महिला शाम को पार्क में टहलता देखकर उसके पास आई और कालर पड़कर बाल नोच करके मारना शुरू कर दिया और गालियां देने लगी. हमारे सभी सहयोगी साथियों ने भी इस घटना को देखा और शांत रहे. क्योंकि महिला होने के कारण अगर कोई कुछ कहता तो यह उसको भी झूठे मुकदमे में फसाने के लिए प्रयास करती.
Noida: सोसाइटियों में आए दिन कुत्ते को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं। अब कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सेक्टर 40 का बताया जा रहा है।
रविवार रात की घटना
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 40 स्थित पार्क में रविवार की रात स्ट्रीट डॉग को एक महिला खाना खिला रही थी। वहीं, एक युवक और महिला ने ऐसा करने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद विदा बढ़ गया तो हाथापाई भी हुई। इसका वीडियो पास में खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया और वायरल कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पार्क और अन्य जगह कुत्तों का खाना खिलाया जाता है। जिसके वजह से कुत्ते यहां मडंराते रहते हैं और लोगों में भय बना रहता है। इसी बात को लेकर झड़प हुई।
Greater Noida West: नोएडा में कुत्तों को लेकर होने वाले विवाद थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन पॉश सोसाइटियों में कभी पालतू तो कभी आवारा को कुत्तों को लेकर विवाद और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर विवावाद में पति-पत्नी एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी का मामला
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में पति-पत्नी अपने पालतू कुत्ते को बिना मास्क के घुमा रहे थे। यह देखकर सोसाइटी परिसर में खड़े एक व्यक्ति ने टोक दिया। उसने मास्क पहनाकर कुत्ते को घुमाने को कहा था। इससे नाराज पति-पत्नी भड़क गए और विवाद करने लगे। देखते-देखते ही कुत्ते के मालिक-मालकिन आपत्ति जताने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सोसाइटी के लोग पहुंचकर मामला शांत कराया। वहीं, इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दी।
पुलिस ने शिकायत पर शुरू की जांच
इसके बाद पीड़ित व्यक्ति के साथ सोसाइटी के लोग बिसरख कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी। नोएडा सेंट्रल डीसीपी सुनिधि ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई करेगी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022