Noida: दिवाली पर गौतम बुद्ध नगर में हिट एंड रन की दूसरी सामने घटना सामने आई है। नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात लापरवाही से कार चलाते हुए चालक ने बच्ची समेत तीन लोगों को रौंद दिया। वहीं, हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र इलाके की एल्डोगो आमंत्रण सोसायटी के बाहर के बाहर दिवाली पर लोग आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार लाल रंग की स्विफ्ट कार आई और मासूम बच्ची समेत तीन को रौंद दिया। हादसे में मासूम बच्ची समेत बुजुर्ग भी गंभीर रूप से हो गए। आनन-फानन में तीनों को कैलाश अस्पताल में कराया भर्ती गया। वहीं, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। गौरतलब है कि इससे पहले एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े सुरक्षकर्मी को टक्कर मार दी थी।
Noida: दीपावली की रात लाल कार से से बुजुर्ग समेत तीन लोगो को रौंदने वाले कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर के 2 अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही शिवफ्ट कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के बाहर की घटना
गौरतलब है कि दिवाली की रात रविवार को थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी सेक्टर 119 गेट के बाहर स्विफ्ट कार बच्ची समेत तीन लोगों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया था। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना का सीसीवी फुटेज भी सामने आया था।
तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
थाना सेक्टर 113 पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुये वाहन चालक विकास यादव निवासी सोरखा व गाडी में सवार अन्य व्यक्ति गोलू यादव व प्रद्युमन कुमार को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024