Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है। सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटीनाम सोसाइटी में एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं, कार में बैठे दो व्यक्तियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
नोएडा एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्रांतर्गत आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी सेक्टर-119 में कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया। कार से दो लोगों के शवों को निकाला गया है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है, जांच कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गाड़ी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024