नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेटरों का भंड़ाफोड़ जारी है। बुधवार को नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की। जहां 21 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया, जिसमें 5 लड़कियां भी शामिल है। ये गैंग लोगों से नामी ई-साइट्स पर कस्टमर का प्रोडक्ट अवेलेबल कराने के नाम पर पैसा हड़पते थे।
फर्जी कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़, 21 लोग गिरफ्तार
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नोएडा थाना सेक्टर -63 में बीते कुछ महीनों से ये कॉल सेंटर एक्टिव था। जोकि नामी ई-कॉमर्स साइट्स जैसे NYKAA, EBAY, MYNTRA, ETSY के प्लेटफॉर्म पर लोगों का प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के नाम पर पैसा लेता था। ये खुद को फेमस साइट का ऑथराइज्ड पार्टनर या रजिस्टर्ड पार्टनर बताते थे। लोगों को फर्जी तैयार किए हुए सर्टिफिकेट दिखाकर भरोसा जीतते थे, इसके बाद पैसा मिल जाने पर नंबर ब्लॉक कर देते थे। साथ ही ये लोग इस बात का ध्यान रखते थे कि जिन भी लोगों को ये झांसा दें, वो उत्तर प्रदेश के बाहर के हों।
पुलिस ने कई खाते किए सीज
पुलिस ने इस गैंग के कई खाते फ्रीज मिले हैं और पुलिस ने कई अकाउंट फ्रीज भी किए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया ने बताया कि इन लोगों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। लेकिन ये साइट कितनी फेमस है, इस हिसाब से 10 से 20 हजार रुपए लेते थे। पुलिस का कहना है कि इस तरह ये करोड़ों रुपए का हेर-फेर कर चुके हैं।
गैंग के 4 डायरेक्टर ही हैं मास्टरमाइंट
इस फर्जी कंपनी के डायरेक्टर जोगेंद्र कुमार, गुंजन, कत्याल और आकाश शर्मा ही इस गैंग के मास्टरमाइंट हैं। पुलिस ने 21 फ्रॉड्स के साथ ही 12 डेस्कटॉप,12 लैपटॉप और 28 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022