नहीं थम रहे आवारा कुत्तों के हमले, सोसायटी में भी आए दिन घट रही घटनाएं, AOA ने अधिकारियों के सामने रखी ये मांग

Noida: कुत्तों के हमले की घटना अब आम हो चुकी है। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी या फिर सेक्टर से कुत्तों के हमले की सूचना आती रहती है। गाज़ियाबाद में कुत्तों के हमले एक नाबालिग की जान चली गई थी, इसके बावजूद अधिकारी इसे लेकर संज्ञान लेते नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को सेक्टर-51 स्थित जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की।

प्राधिकरण के नियमों का भी नहीं हो रहा पालन

जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और आवारा कुत्तों की समस्या को उनके सामने रखा। निवासियों ने बताया कि 100 से ज्यादा आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। आए दिन ये कुत्ते किसी ना किसी पर हमला भी बोल देते हैं। जिसके चलते लोग डरे हुए हैं।

'सोसायटी में बच्चे खेलने भी नहीं निकलते'

प्राधिकरण में अपनी समस्या को लेकर AOA अध्यक्ष और सोसायटी निवासी पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आवारा कुत्तों का खौफ इतना है कि बच्चे सोसायटी में भी खेलने नहीं निकलते। कुछ दिन पहले इसी सोसायटी में रहने वाले एक रिटायर्ड IAS अधिकारी को भी आवारा कुत्तों ने निशाना बनाया था।

गाज़ियाबाद की घटना से भी नहीं ले रहे सबक

पिछले महीने गाज़ियाबाद में आवारा कुत्तों ने एक नाबालिक को अपना निशाना बनाया था। जिसकी बाद में मौत भी हो गई थी। आवारा कुत्तों की समस्या अब गंभीर होती जा रही है। बावजूद इसके अभी तक इससे कैसे निजात पाया जाए, इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

By Super Admin | September 18, 2023 | 0 Comments

सोसाइटी में पालतू डॉग के साथ घूम रही महिला को आवारा कुत्तों ने काटा, लोगों में रोष

Noida: आवारा कुत्तों के हमले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा से कुत्तों के हमले की खबर सामने आती रहती है। अब सेक्टर-168 के गोल्डन पाम सोसाइटी में आवारा कुत्तों के झुंड ने महिला और उसके पेट पर हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। महिला पर कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

पालतू डॉग पर किया हमला

इस घटना से सोसाइटी के लोगों में रोष है। सोसाइटी एओए के दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे सोसाइटी के एम टावर निवासी महिला पालतू डॉग लेकर टहल रही थी। तभी आवारा कुत्तों ने उन पर और उनके पालतू डॉगी पर हमला बोल दिया।

कुत्ते को लेकर बनाए जाएंगे सख्त नियम

महिला ने किसी तरह अपने पालतू कुत्ते को बचाया है। लेकिन, आवारा कुत्तों ने महिला पर हमला बोल दिया है। डॉक्टर ने उन्हें रेबीज का टीका लगाया है। दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि सोसाइटी में फीडिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके बावजूद सोसाइटी के कुछ लोग आवारा कुत्तों को कहीं पर भी खाना खिलाते हैं। सोसाइटी के निवासी बेसमेंट में भी खाना डालते हैं। इसको लेकर कई बार सोसाइटी में बवाल हुआ है। लेकिन, अब लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सोसाइटी में सख्त नियम बनाए जाएंगे।

By Super Admin | December 30, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो में आवारा कुत्तों का आतंक, सोसाइटी में घुसते ही युवक पर किया हमला

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते नजर आ रहे हैं। आए दिन पॉश सोसाइटियों में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक सोसाइटी में सुबह दूध लेकर आ रहे व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया।

घटना सीसीटीवी में कैद


जानकारी के मुताबिक, सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में युवक मदर डेरी से दूध लेकर वापस आ रहा था। युवक जैसे ही सोसाइटी के अंदर पहुंचा आवारा कुत्तों का झुंड झपट पड़ा। कुत्ते युवक पर हमलावर हो गए। इस दौरान युवक को बचाने के चक्कर में गिर गया। इसके बाद कुत्तों ने युवक पर हमला कर घायल कर दिया। यह पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी में कैद में हो गई। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

By Super Admin | January 26, 2024 | 0 Comments