Noida: नोएडा शहर में शुक्रवार को एक बिल्डिंग में आग लग गई. थाना फेस-1 इलाके स्थित एक तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पर आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण की जांच विभाग द्वारा की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-9 स्थित मिलेनियम हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान के दूसरी मंजिल पर शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लगी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आग से कितना नुकसान पहुंचा है, उसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर एक गाड़ी मौके पर गई. मौके की स्थिति देखकर पांच और गाड़ियों को बुलाया गया. प्रथम दृश्य कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हुआ है. आग दूसरी मंजिल पर होने के बावजूद 20 से 25 मिनट में काबू पा लिया गया. धुएं के चलते एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
Greater Noida: औद्योगिक नगरी में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। लिफ्ट बनाने की फैक्ट्री के बाद अब टेंट के गोदाम में आग लग गई। कड़ी में मशक्कत के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में स्थित खैरपुर गुर्जर गांव के पास एक टेंट का गोदाम था, जो काफी दिनों से मन था। इस गोदाम में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के साथ पुलिस को दी। सूचना पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से गोदाम में रखें टेंट के समान जलकर राख हो गए। नोएडा CFO प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक आग लगने का सही कारण नहीं पता चल सका है।
Noida: सेक्टर-8 के बांस बल्ली मार्केट में भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना फेस-वन थाना क्षेत्र के बांस बल्ली मार्केट की है। आग की लपक इतनी तेज है कि लोगों को दुकानों से निकलकर अपनी जान बचानी पड़ी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास जारी है। आग किस वजह से लगी, अभी तक स्थिति साफ नहीं है। फिलहाल आग बुझाने के प्रयास जारी है।
Noida: सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी के 12वें फ्लोर पर भीषण आग लग गई। आग लगने से फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दोपहर करीब एक बजे सोसायटी के 12वें फ्लोर पर आग लगी।
स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश
घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी की है। बताया जा रहा है फ्लैट में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। आग लगते ही सोसायटी के लोग दरवाजा तोड़कर आग बुझाते नजर आए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम दो फायर वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।
Greater Noida: बादलपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मोड पर एक मिस्त्री की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। जैसे की दुकान में आग लगी, स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंच गये और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
अगरबत्ती से दुकान में लगी आग
दुकान में आग उस वक्त लगी, जब सुबह-सुबह दुकान खोली गई। बताया जा रहा है दुकान में अगरबत्ती जलाई गई थी। आगरबत्ती की चिंगारी से दुकान में रखे गत्ते में आग लग गई। जिसके बाद आग की चपेट में आने से दुकान में रखे कई मंहगे सामान जल गये। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है।
Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की धधक इतनी तेज है कि दूसरी कंपनियों में भी आग फैलने की आशंका है। जिसके चलते आस-पास की कंपनियों को भी खाली करवा लिया गया है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के साइड सी में स्थित कंपनी में आग लगी है।
मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। अभी तक कंपनी में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लगभग दो घंटे बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित साइड सी में रेनेसां एक्सपो इंटरनेशनल कंपनी में लगी थी। कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपने चपेट में ले लिया था। आलम ये था कि आस-पास की कंपनियों को भी खाली करवा लिया गया।
10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सूचना के बाद सूरजपुर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पहले तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और उनके द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन कंपनी में केमिकल होने के चलते में आग फैलती जा रही थी। आग के विकराल रूप को देखते हुए दमकल की 7 और गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। करीब दो घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
धमाकों से दहला पूरा इलाका
कंपनी में लगी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था, कि आग की लपट दूर से ही देखी जा सकती थी। आस-पास के इलाकों में धुआं चारों तरफ फैल गया था। केमिकल के चलते बार-बार जोरदार धमाका भी हो रहा था। जिसके चलते आस-पास की कंपनियों में काम करने वाले लोग निकलकर बाहर आ गये थे।
लाखों का सामान जलकर राख
कंपनी में आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। आग की चपेट में आने से कंपनी में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
Noida: सेक्टर-59 स्थित एक गारमेंट एक्सपोर्ट हाउस में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग फर्स्ट फ्लोर से लगी। बताया जा रहा है पहले मंजिल पर रखी मशीन में शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी। देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई। जिससे आस-पास की फैक्ट्रियों में भी हड़कंप मच गया। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जन भर गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि आग लगने से किसी तरह से जनहानि की सूचना नहीं है। लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
Noida: सेक्टर-74 में केपटाउन सोसायटी से सटे बंगाली मार्केट के पास बने एक बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई है। बैंक्वेट हॉल में आग लगने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है। आग सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-74 में स्थित ग्रेडर बैंक्वेट हॉल में लगी है। आग की चपेट में पास में बने झुग्गी-झोपड़ी भी आ गई है। जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल आस-पास के इलाके को खाली करवा लिया गया है और बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
Greater Noida: आईजीएल (IGL) गैस पाइपलाइन में भीषण आग की खबर है। हादसा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के परी चौक के पास हुआ। जहां गैस पाइप लाइन में रिसाव के बाद आईजीएल गैस पाइप लाइन में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं सूचना के बाद गैस की सप्लाई भी बंद करवा दी गई। जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024