भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने के साथ दानिश अली को दी जाए Z प्लस सुरक्षा

Noida: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी कहने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में नोएडा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर भाजपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन कार्रवाई की मांग की

नोएडा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के महानगर नोएडा के अध्यक्ष कुँवर बिलाल बर्नी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।


भाजपा सांसद ने संसद की गरिमा को किया तार-तार

राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में लिखा गया है कि ' भाजपा सांसद के द्वारा जो गालियां साँसद कुँवर दानिश अली को दी गई। इस प्रकार की सड़क छाप दुर्व्यवहार और 75 सालों से जिन शब्दों को संसद में कहने से परहेज़ किया जा रहा था, वह झिझक भी अब समाप्त कर ही दी गई। देश की जनता को इस प्रकार के गाली गलौज देने से ठेस पहुँची है।

आजीवन चुनाव लड़ने पर लगाई जाए पाबंदी

इस ज्ञापन के माध्यम से अपील करते है कि भाजपा साँसद रमेश विधुड़ी को संसद से बर्खास्त करते हुए उनको आजीवन विधायक व साँसद के चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई जाए।ज्ञापन में मांग की गई है कि साँसद कुँवर दानिश अली को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए।

इन लोगों ने मिलकर दिया ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने वाले इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से कुँवर बिलाल बर्नी, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग, सपा उपाध्यक्ष शकील सैफी, मोहम्मद तस्लीम, तनवीर हुसैन, नुरू -उल- हसन अंसारी, कुँवर हारून हयात, अब्दुल गफ़्फ़ार, मुन्ना आलम, क़रार हुसैन,साहिल चौधरी,मोहम्मद सद्दाम,अब्दुल हमीद,शमीम अहमद, मोहम्मद शफ़ीक़, मुनाजिर, इमरान अंसारी,मोहम्मद जकी सिद्दीकी, मोहम्मद सलीम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

By Super Admin | September 26, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1