Noida: नोएडा के फेस-3 थाने में रविवार देर रात दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। जिससे युवक चोटिल हो गया। मामला फेस-3 थाने के क्लियो काउंटी सोसाइटी का है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दंबगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद में आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
रुपये नही देने पर जान से मारने की दी धमकी:
बता दें पीड़ित युवक राजीव कुमार सोसाइटी का ही ड्राइवर है। वो पीड़ित का कहना है कि उसके साथ मारपीट करने वाले सारे लोग उसी सोसाइटी के रहने वाले हैं। पीड़ित ने लिखित शिकायत में बताया कि वह रविवार रात्रि करीब साढ़े 12 अपनी ड्यूटी खत्म करने वापस जा रहा था। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने मुझे पकड़ लिया।
आगे उसने बताया कि बदमाश जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। साथ ही बदमाशों ने 2 लाख रुपये की मांग करने लगे नही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024