नए साल के पहले दिन राधा रानी के दर्शन को लग गई क़तार, इस्कॉन टेम्पल में भारी भीड़

Noida: नए साल 2024 ने दस्तक दे दी है और नववर्ष के पहले दिन नोएडा के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शनों के लिए पहुंचीं। सुबह से ही राधा रानी के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी लाइन लगी हुई। भक्त नववर्ष के उपल्क्ष्य में लंबी कतारों में खड़े होकर मंदिर में प्रवेश का इंतजार करते नजर आए।

भागवान के दर्शन से करना चाहते हैं नए साल की शुरुआत:

नए साल के मौके पर लोग दूर-दूर घूमने जाते हैं तो वहीं नोएडा के इस्कॉन मंदिर में लोग भगवान के दर्शन कर रहे हैं। यहां सुबह से ही हजारों की तादात में लोग दर्शन के लिए पंहुच रहे हैं। भक्तों ने कहा कि वो भगवान के दर्शन करके साल की शुरुआत करना चाहते हैं।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1