Noida: नोएडा शहर में शुक्रवार को एक बिल्डिंग में आग लग गई. थाना फेस-1 इलाके स्थित एक तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पर आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण की जांच विभाग द्वारा की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-9 स्थित मिलेनियम हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान के दूसरी मंजिल पर शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लगी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आग से कितना नुकसान पहुंचा है, उसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर एक गाड़ी मौके पर गई. मौके की स्थिति देखकर पांच और गाड़ियों को बुलाया गया. प्रथम दृश्य कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हुआ है. आग दूसरी मंजिल पर होने के बावजूद 20 से 25 मिनट में काबू पा लिया गया. धुएं के चलते एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
Noida: भारतीय सेना के गढ़वाल राइफल में तैनात जवान की मां के नहर में डूबने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन की मौजूदगी में गोताखोरोंं द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।
जानकारी मुताबिक सोमवार रात्रि करीब साढ़े 8 बजे सेक्टर 2 वैशाली पुलिया के समीप नहर में एक महिला के डूबने की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी।इसके बाद पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड के साथ-साथ गोताखोर मौके पर पहुंचे।
वैशाली पुलिया पर मिला फोन और कपड़े
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात्रि 8 बजे 53 वर्षीय सुमन रावत महिला जो दिमागी रूप से काफी वर्ष से बीमार चल रही थी, वह घर से कहीं चली गई है। काफी देर बाद घर न लौटने पर परिजनों द्वारा सभी ओर ढूंढा गया तो सेक्टर 2 वैशाली पुलिया नहर के किनारे उनके कुछ कपड़े व मोबाइल रखे मिले। इस पर आशंका हुई कि सुमन नहर में डूब गई है।
बहु को फोन कर आत्महत्या की जानकारी दी थी
वहीं करीबन साढ़े 8 बजे सुमन रावत ने अपनी पुत्रवधू को फोन कर अपने तीनों बच्चों का ध्यान रखने व अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात कहकर फोन काट दिया था। तभी से परिवार उन्हें ढूंढने में लगे थे।
गोताखोरों ने रात में चलाया सर्च अभियान
वहीं सुमन रावत के भाई सुभाष नेगी ने बताया कि उनका भांजा भारतीय सेना के गढ़वाल राइफल में तैनात है। वह आज ही छुट्टी बिता कर बिहार पोस्टिंग पर वापस गया है। उनकी बहन सुमन रावत भी कल ही गांव से पूजा पाठ कर लौटी थी। परिवार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ गोताखोर और फायर ब्रिगेड की पूरी टीम महिला को नहर में ढूंढने में लगी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024