GREATER NOIDA: आवंटियों और उद्मियों का काम बेवजह लटकाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। ये बात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए CEO रवि कुमार एनजी ने कही। जनसुनवाई से मिली शिकायत के बाद सीईओ ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ये चेतावनी दी। सीईओ ने कहा कि आवंटियों और उद्मियों के काम को अधिकारियों को तय समय में निपटाना होगा।
शिकायत के बाद CEO की चेतावनी
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आवंटियों को समय वृद्धि, मोर्टगेज परमिशन, नो-ड्यूज सर्टिफिकेट, पेमेंट अपडेशन, भूखंडों का चिन्हांकन डिमार्केशन, लीज डीड निष्पादन, ट्रांसफर मेमोरंडम, पेमेंट वेरीफिकेशन आदि कार्य कराने होते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने आवंटियों, किसानों और आम लोगों से नियमित रूप से मिल रहे हैं। सीईओ के सामने ये शिकायत आई है कि इन सामान्य कार्यों के लिए बेवजह तय समय से अधिक विलंब किया जा रहा है। इससे आवंटी भी परेशान होता है और प्राधिकरण की छवि भी धूमिल होती है। इस तरह की शिकायतों पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी विभागों के लिए कार्यालय आदेश जारी किया है।
संबंधित अधिकारियों को निर्देश
सीईओ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सचेत कर दें। भविष्य में इस प्रकार की कोई शिकायत आवंटी से प्राप्त हुई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी ही जिम्मेदार होंगे।
Noida: योगी सरकार में जीरो टोलरेंस की नीति की पोल नोएडा में उस वक्त खुल गई जब सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 29 के सामने मेन रोड अचानक धंस गई। सेक्टर 29 के सामने मेन रोड पर एक दिन पहले अचानक सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया था। वहीं वाहन चालक बाल-बाल हादसे होने से बचे। अचानक सड़क धंसने के पीछे घटिया सामग्री लगाया जाना सामने आया है।
जल विभाग की लापरवाही आई सामने
इस मामले में जल विभाग और सिविल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूत्रों के अनुसार सड़क के बगल से बह रहा नाला लीकेज होने की वजह से ही सड़क धंसी है। ये घटना वर्क सर्किल 2 की है। जिसके SM विजय रावल हैं, इनका ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन अभी तक रिलीव नहीं हुए हैं। इसके साथ ही वर्क सर्किल 3 के सिविल विभाग के सतेंद्र गिरी का भी ट्रांसफर हो चुका है लेकिन वह भी अभी तक जमे हुए हैं। ।
नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने नहीं दिए अभी तक जांच के आदेश
सूत्रों के मुताबिक जल विभाग और सिविल ने घटिया सामग्री से निर्माण कराया गया, जिसकी वजह से सड़क धंसी। वर्क सर्किल के इंजिनियर मोटा कमीशन लेकर ऐसे घटिया सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदारों को हरी झंडी दे दी जाती है। अभी तक नोएडा प्राधिकरण के CEO ने इस मामले जांच के आदेश नहीं दिए हैं।
अभी तक नहीं भरा गया गड्ढा
वहीं, अभी तक सड़क धंसने को लेकर नोएडा प्राधिकरण की ओर से किसी भी तरह के जांच के आदेश नहीं दिए हैं और न ही कोई कार्रवाई की है। गौरतलब है कि 8 फीट हुए गहरे गड्ढे के चारो तरफ बैरिकेडिंग लगाई है लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने अभी तक इसे भरने का काम शुरु नहीं किया है। जबकि नोएडा से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ इस रोड से होकर रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं।
Noida: अगर आपके पास पालतू डॉग है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल जल्द ही सेक्टर-137 के पार्क में डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। यहां कुत्तों के खेलने के लिए उपकरण और पेयजल की भी व्यवस्था होगी । प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बुधवार को डॉग पार्क के निरीक्षण के बाद इसके कायाकल्प के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि तैयारी पूरी होने के बाद लोगों को डॉग शो के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
बता दें कि सेक्टर-137 पार्क की चारदीवारी पर थीम पेंटिंग कराई जाएगी। यहां कुत्तों की आकृति के अलावा अन्य विषयों पर पेंटिंग होगी। सीईओ ने वाहनों के साथ आने वाले कुत्तों के मालिकों के लिए जगह तलाशने के बाद पार्किंग की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, डॉग पार्क के तालाबों को साफ कराने को कहा है। तालाबों का पानी बदलने के अलावा दूसरे अन्य तरीके से भी सफाई कराने के आदेश दिए गए हैं।
Noida: नोएडा प्राधिकरण नोएडा की तमाम समस्याओं और विकास कामों को लेकर एक्शन मोड में है। जिसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सोमवार को दी। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण द्वारा के एक्शन प्लान पर बात की है और साथ ही ये भी बताया है कि कैसे वो समस्याओं को लेकर एक्शन में हैं।
नोएडा में अब नहीं होगी पार्किग की समस्या!
नोएडा में पार्किंग की समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने नया प्लान बनाया है। जिसमें बताया गया है कि सेक्टर-18 के सावित्री मार्केट, सेक्टर-62 के फोर्टिस हॉस्पिटल और सेक्टर-6 के इंदिरा गांधी कला केंद्र के पास पार्किंग बनेगी।
अवैध अतिक्रमण पर होगा गंभीर एक्शन!
नोएडा प्राधिकरण आबादी निस्तारण को लेकर कर रहा प्रयासरत है और अवैध अतिक्रमण को लेकर भी गंभीर है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक 1068 करोड रुपए की जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने कब्जे से छुड़ाया है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने दी विकास कामों की जानकारी
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024