किसान सभा ने प्राधिकरण को याद दिलाई अपनी मांग, एसीईओ ने दिया आश्वासन

Noida: किसान सभा गौतम बुध नगर के अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा के नेतृत्व में जिला कमेटी के सदस्य प्राधिकरण के एसीईओ व अमनदीप डूली से मिले। डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि 31 अक्टूबर तक प्राधिकरण ने 10% आबादी प्लाट, 17% किसान कोटा, भूमिहीनों के लिए दुकानों में आरक्षण, सीधी खरीद से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मुआवजा सहित रोजगार की नीति बनाने को लेकर प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड में ले जाकर पास किए जाने हैं। इसके लिए शीघ्र अति शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने की आवश्यकता है। साथ ही किसानों के एसआईटी जांच के संबंध में आवश्यक आपत्तियां सबूत के साथ जमा कर दी हैं। जिन पर तुरंत रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित की जानी है।


समझौते के अनुसार बनाए जाएंगे प्रस्ताव


एसीईओ ने अवगत कराया कि हम रिपोर्ट बनाने को लेकर तेजी से कार्य कर रहे हैं। साथ ही लिखित समझौते के अनुसार प्राधिकरण बोर्ड ने प्रस्ताव बना लिए जाएंगे और समयबद्ध तरीके से समझौते के अनुसार कार्य किया जाएगा। किसान सभा के पदाधिकारी ने पीड़ित किसानों के प्रार्थना पत्र जो हर बृहस्पतिवार को कार्रवाई के लिए प्राप्त कराए जाते हैं, वह भी प्राप्त कराए और उन पर अग्रिम कार्रवाई। मुलाकात के दौरान जिला उपाध्यक्ष यतेंद्र मैनेजर, जिला सचिव अजय पाल भाटी, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश खेड़ी, दुष्यंत सेन, मटोल, नरेंद्र नागर, मनोज नागर, सतीश गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, शिशांत, मोनू मुखिया उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुध नगर।

By Super Admin | October 20, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1