Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां कुछ युवकों द्वारा लगाए गए अश्लील पोस्टर ने सनसनी फैला दी। यह अश्लील पोस्टर घर की महिलाओं को बदनाम करने के लिए लगाया गया है। मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
क्या लिखा पोस्टर में? :
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रबूपुरा थाना क्षेत्र के फलैदा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 28 दिसंबर 2023 को राहुल कुमार और दो अज्ञात लोग आये थे और उसके स्वर्गवासी भतीजे के नाम से लिखे हुए अश्लील पोस्टर व पेपर घर के सामने व गांव की गलियों में फेंक दिए। पोस्टर पर लिखा हुआ था कि “यहां 500 रूपये में बाजारू औरतें मिलती हैं, एक बार सेवा का मौका जरूर दें।”
पुलिस ने दर्ज किया मामला:
पीडि़त ने बताया कि राहुल कुमार रिश्ते में उसका दामाद लगता है और उसे बदनाम करने के लिए गांव में अश्लील पोस्टर लगाये हैं। ग्रेटर नोएडा में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ धारा-294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024