नोएडा के 'पिस्टल वाले रीजबाज' को पुलिस ने साथी समेत पकड़ा

नोएडा में रीलबाज जितनी तेजी से रील बनाकर वायरल होना चाहते हैं, उतनी ही तेजी से नोएडा पुलिस इन रीलबाजों को पकड़ने में भी कामयाब हो रही है। बुधवार को नोएडा में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रीलबाज न युवक सन-रुफ से निकलकर स्टंट बाजी कर रहा था, बल्कि पिस्टल से मुसाफिरों को निशाना भी बना रहा था। अब पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

'पिस्टल वाला रीजबाज' पुलिस की गिरफ्त में

बुधवार को नोएडा थाना फेस-1 क्षेत्र में बनाया गया एक वीडियो काफी वायरल था। वायरल वीडियो में युवक हाथ में पिस्टल लेकर सनरुफ से निकलकर मुसाफिरों को लक्ष्य बनाने की कोशिश कर रहा था। वीडियो के सामने आते ही नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक साथी को भी पकड़ा है। युवक की पहचान अंश पुत्र जसविन्दर के तौर पर हुई है। जोकि नोएडा सेक्टर-12 का रहने वाला है। साथ ही साथी युवक की पहचान रितिक पुत्र अनिल कुमार के तौर पर हुई है, जोकि सेक्टर-134 का रहने वाला है।

आप भी देखिए वायरल वीडियो

पिस्टल नहीं टॉयगन से दे रहे थे चकमा

पुलिस ने दोनों युवकों को नोएडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब पुलिस ने वीडियो के संदर्भ में युवकों से पूछताछ की, तो युवक ने बताया कि वो असली पिस्टल नहीं बल्कि टॉय पिस्टल थी। पुलिस ने टॉय पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। साथ ही इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है। वैसे, आपको बता दें नोएडा और नोएडा के आस-पास के इलाके में लगातार रील बनाने के शोक के चलते कई विवादित वीडियो सामने आते रहते हैं।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1