Noida: नोएडा के सेक्टर-116 में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की रात हुए आपसी झगड़े में एक युवती की मौत हो गई। मृतका और आरोपी मूल रूप से ईरान के रहने वाले हैं और नोएडा में किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
आरोपी ने चाकू किया ताबड़तोड़ वार:
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से तेहरान, ईरान का एक परिवार सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-116 में अपने रिश्तेदार के घर किराए पर रह रहे था। कल देर रात में परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जीनत और उसके पिता और रिश्तेदार इमरान हाशमी के बीच हुई यह तीखी नोकझोंक देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोप है कि इमरान ने जीनत के साथ मारपीट करते हुए उसपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी दौरान इलाज मृत्यु हो गई।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि मूल रूप से ईरान निवासी जीनत तथा उसके रिश्तेदार इमरान हाशमी नोएडा के सेक्टर 116 में एक ही मकान में किराये पर रह रहे हैं। शुक्रवार देर रात में सूचना मिली कि सेक्टर-116 में एक परिवार में विवाद हो गया। इस घटना में चार लोगों को चोटें आई हैं और एक युवती जिसकी पहचान 23 वर्षीय जीनत के रूप में हुई उसकी मौत हो गई है। आगे उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जीनत के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024