ATM बदलकर रुपये निकालने वाला गैंग करता था गांजे की तस्करी, ऐसे आए पुलिस की रडार पर

GREATER NOIDA: बीटा-2 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सीधे-साधे लोग से उनका ATM बदलकर उनके रुपये निकाल लेता था। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान गौरव बंसल के रूप में हुई है। गौरव बंसल पर पहले से 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

ऐसे बदल लेते थे ATM

इस गैंग की रडार पर सीधे-साधे लोग होते थे, जो उनको अपनी बातों में उलझाकर उनका ATM बदल लेते थे। उनका एटीएम बदलने के बाद उसमें से जमा रकम को निकाल लेते थे। आरोपी गौरव बंसल को पुलिस ने सिटी पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 6 हजार रुपये की नकदी और 6 एटीएम बरामद किये गये हैं।

नशे की तस्करी में भी शामिल था गैंग

ये गैंग सिर्फ सीधे-साधे लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनके पैसे ही नहीं निकालता था, बल्कि ये लोग नशे की तस्करी में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी के पास से 2 किलो 200 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ बुलंदशहर में भी मुकदमा दर्ज है।

By Super Admin | August 09, 2023 | 0 Comments

आपके पास भी है दो हजार के नोट तो बदल लीजिए, आज अंतिम दिन

Noida: आपके लिए बड़ी खबर है, आज तक आपने अपने गुलाबी नोट यानि दो हजार की नोट को नहीं बदला तो बदल लीजिए। आज यानि शनिवार को दो हजार की नोट बदलने की आखिरी तारीख है। आप अपने नोट को बैंक या फिर ATM के माध्यम से बदल सकते हैं। शाम चार बजे तक दो हजार की नोट बदली जा सकती है। हालांकि दो हजार की नोट बदलने की तारीख एक सप्ताह पहले ही पूरी हो चुकी थी।

ATM के माध्यम से रात 12 बजे तक जमा कर सकते हैं

23 मई को दो हजार की नोटों को बदलने की घोषणा की गई थी। इसके बाद से लगातार दो हजार की नोटों को बैंक में जमा करने का सिलसिला चल रहा था। हालांकि एक सप्ताह पहले अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी थी। लेकिन बैंकों में लगातार पहुंच रहे ग्राहकों को देखते हुए इसे एक सप्ताह और आगे बढ़ा दिया गया। अब आज यानि शनिवार को बैंक में दो हजार को नोटों को जमा करने का अंतिम दिन है। ऐसे में बड़ी संख्या में अलग-अलग बैंकों में ग्राहक दो हजार के नोटों को बदलने पहुंच रहे हैं। शाम चार बजे से दो हजार की नोटों को लेना बंद कर दिया जाएगा। हालांकि इसके बाद आप अपने संबंधित बैंक के एटीएम के जरिए दो हजार के नोटों को जमा कर सकते हैं। एटीएम के जरिए रात 12 बजे तक दो हजार की नोट जमा की जाएगी।

बैंक में कर्मचारियों की बढ़ाई गई संख्या

अंतिम दिन नोट जमा करने वाले ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है। जिसे देखते हुए नोएडा के सभी बैंकों की शाखाओं में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। अगर सितंबर महीने की बात करें तो इस महीने रोजाना औसतन 18 से 20 करोड़ रुपये जमा कराए गये हैं।

By Super Admin | September 30, 2023 | 0 Comments

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ग्रेटर नोएडा की परियोजनाओं को देखा, कहा-इंडी गठबंधन की निकल चुकी है हवा

Greater Noida: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण सहित तमाम महत्पूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की। वहीं, लोगों को सरकार की नीतियों का कितना फायदा मिल रहा है, इसको लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। वहीं, सूरजपुर में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में मिशन शक्ति अभियान के तहत यूपी बोर्ड 12वीं क्लास और सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में फर्स्ट डिवीजन लाने वाली छात्राओं को 20 हजार रुपए का चेक, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने तीरंदाजी और एथलेटिक फुटबॉल गेम में मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।

विपक्ष पर कसा तंज

मीडिया से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लामबंद होने का दावा करने वाले “इंडी गठबंधन” की हवा निकलनी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में टिकट आवंटन मामले में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उठापटक जगजाहिर है। उत्तर प्रदेश में भी दोनों दलों का यही हश्र होना है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नहीं “ठगबंधन” है। विभिन्न राज्यों में चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लडऩे वाले दल एकजुट नहीं हो पाएंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी दो बार ऐसा प्रयोग कर चुकी है। “इंडी गठबंधन” का निकाह के पूर्व तलाक होना शुरू हो गया है। यूपी मे बड़े-बड़े अपराधियों पर कार्यवाही हो रही है। अपराधी पहले सत्ता के संरक्षण में होते थे।

योगी सरकार की हर नीति आम जनता तक पहुंचे

डिप्टी सीएम ने कहा कि जनमानस की समस्याओं और निर्बल वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाएं। सरकार की मुख्य प्राथमिकता समाज की अंतिम पक्ति में खडे़ अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना से जोड़ना है। हर घर में हर गरीब को छत देने का भी सरकार कार्य कर रही है। सरकार राशन निशुल्क वितरित कर रही है। लाभार्थियों का पूरा राशन मिलना चाहिए। बिजली, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य की कोई समस्या न हो। इस उद्देश्य के साथ अपने-अपने दायित्वों का अधिकारीगण निर्वहन करें।

बालिकाओं को कराया अन्नप्राशन

कलेक्ट्रेट परिसर में डिप्टी सीएम ने 6 माह की बालिकाओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन करवाया। इसे साथ ही प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रीमण आवास योजना की महिला लाभार्थिओं को डमी चाभी वितरण किया गया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के आर्थिक समृद्धि और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक निवेश निधि सीआईएफ की धनराशि 4 करोड़ 26 लाख 80 हजार सीएलएफ के पदाधिकारियों को चेक सौंपा।

उद्यमियों और निवेशकों के साथ की बैठक

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट में उद्यमियों के साथ संवाद किया। उद्यमियों और निवेशकों को आश्वस्त किया कि उनके सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। केशव प्रसाद मौर्य ने जिला प्रशासन और प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों, योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की मंशा और जनभावनाओं के अनुरूप अधिकारी अपना कार्य करें। विकास कार्य में गति प्रदान करें। सरकार की मंशा है कि हर गरीब तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

By Super Admin | October 19, 2023 | 0 Comments

अगरबत्ती की चिंगारी से दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर राख

Greater Noida: बादलपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मोड पर एक मिस्त्री की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। जैसे की दुकान में आग लगी, स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंच गये और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

अगरबत्ती से दुकान में लगी आग

दुकान में आग उस वक्त लगी, जब सुबह-सुबह दुकान खोली गई। बताया जा रहा है दुकान में अगरबत्ती जलाई गई थी। आगरबत्ती की चिंगारी से दुकान में रखे गत्ते में आग लग गई। जिसके बाद आग की चपेट में आने से दुकान में रखे कई मंहगे सामान जल गये। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में किसानों का हल्ला-बोल, राकेश टिकैत बोले- यहां प्राधिकरण का नहीं, पहले गांवों का हक

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों का धरना जारी है। आज किसानों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर किसानों के धरने के बीच पहुंचे।

प्राधिकरण और प्रशासन पर साधा निशाना

पिछले 13 दिनों से किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर अपनी कई मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। किसानों का जोश और बढ़ गया, जब उनके बीच उनके नेता राकेश टिकैत पहुंचे। किसानों ने जोरशोर से राकेश टिकैत का स्वागत किया। जिसके बाद राकेश टिकैत ने प्राधिकरण और प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए। राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं। लेकिन उनको किसानों की बात सुननी पड़ेगी।

जमीन पर पहले किसानों का हक- टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जबकि यहां की जमीन पर पहले किसानों का हक है, ना कि प्राधिकरण का। इसलिए प्रशासन और प्राधिकरण को किसानों की बात सुननी पड़ेगी।

'अफसर बैठकर सुने किसानों की मांग'

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन एयरपोर्ट में जा रही है। कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास अब जमीन नहीं बची। राकेश टिकैत बोले अधिकारियों के पास तो कई मकान हैं लेकिन जिनकी जमीन जा रही है, वो अब बेघर हो रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर, कमिश्नर और प्राधिकरण के अफसरों को बैठकर किसानों की बात सुननी चाहिए। जिससे किसान परेशान ना हो।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

Greater Noida के केमिकल कंपनी में लगी आग पर दो घंटे बाद पाया गया काबू, लाखों का सामान जलकर राख

Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लगभग दो घंटे बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित साइड सी में रेनेसां एक्सपो इंटरनेशनल कंपनी में लगी थी। कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपने चपेट में ले लिया था। आलम ये था कि आस-पास की कंपनियों को भी खाली करवा लिया गया।

10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

सूचना के बाद सूरजपुर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पहले तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और उनके द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन कंपनी में केमिकल होने के चलते में आग फैलती जा रही थी। आग के विकराल रूप को देखते हुए दमकल की 7 और गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। करीब दो घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

धमाकों से दहला पूरा इलाका

कंपनी में लगी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था, कि आग की लपट दूर से ही देखी जा सकती थी। आस-पास के इलाकों में धुआं चारों तरफ फैल गया था। केमिकल के चलते बार-बार जोरदार धमाका भी हो रहा था। जिसके चलते आस-पास की कंपनियों में काम करने वाले लोग निकलकर बाहर आ गये थे।

लाखों का सामान जलकर राख

कंपनी में आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। आग की चपेट में आने से कंपनी में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

मेड का खतरनाक स्टंट! 12वें फ्लोर से लटकी महिला, जानिए क्या है मामला

Greater Noida West: एक सोसायटी में एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जो बालकनी से लटककर दो फ्लोर नीचे एक कपड़े को डंडे के सहारे निकालती दिख रही है। बताया जा रहा है ये महिला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू हाउसिंह सोसायटी में बतौर मेड काम करती है।

12वें फ्लोर से लटकी महिला

बताया जा रहा है ये मेड 12वें फ्लोर पर एक फ्लैट में काम कर रही थी। इसी दौरान मेड से कपड़ा दो फ्लोर नीचे गिर गया। कपड़े को निकालने के लिए मेड ने पहले तो जुगाड़ से एक लंबा डंडा तैयार किया। उसके बाद बालकनी में लगी रेलिंग से बाहर की ओर लटककर डंडे के सहारे कपड़ा निकालने लगी।

स्थानीय लोगों ने खींची फोटो

जब महिला 12वें फ्लोर से रेलिंग के सहारे लटककर कपड़ा निकाल रही थी। इसी दौरान सोसायटी वासियों ने ही मेड की फोटों को अपने फोन से खींच लिया। जिसे बाद में वायरल कर दिया गया। सवाल ये कि महिला कपड़े को उस फ्लोर पर जाकर भी तो ले सकती थी। लेकिन महिला ने कपड़े को निकालने के लिए जान जोखिम में डाल दिया। अगर महिला का रेलिंग से हाथ छूटता तो उसकी मौत भी तय थी।

By Super Admin | November 04, 2023 | 0 Comments

छोटा भाई ही निकला बड़े भाई का हत्यारा, महज इतनी सी बात पर उतार दिया मौत के घाट

Greater Noida: बादलपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपने सगे भाई की महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो रोज घर में शराब पीकर आता था। इस बात से नाराज आरोपी भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसे शराब पिलाई, फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक सहित उसे नहर में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। इस घटना में जारचा थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने हत्या का खुलासा सीसीटीवी के मदद से की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई थी। जब सीसीटीवी की गंभीरता से छानबीन की तो पता चला कि आए दिन दोनों भाइयों के बीच मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार हत्या के बाद आरोपी इसे घटना साबित करने के फिराक में थे। लेकिन जब गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि हत्या उसी के भाई ने की थी। हत्या करने से पहले मृतक को उसके छोटे भाई ने शराब भी पिलाई भी बाइक सहित उसे नहर में फेंक दिया।

क्या है पूरा मामला

एक तरफ जहां भाई अपने भाई के लिए जान दे देता है लेकिन बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में रहने बंटी ने अपने भाई की हत्या कर दी। हत्या की वजह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। वजह महज इतनी सी थी कि उसका भाई आए दिन शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज करता था। रोज-रोज के झगड़ा से तंग आकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को घर से अपने मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले गया और अपने दोस्तों के साथ बैठकर उसको दारू पिलाई। फिर गमछे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। रविवार को जारचा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव नहर में पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शव नहर में पड़ा है और बाइक भी पास में पड़ी है। पुलिस ने देखा की बाइक जिस पर नंबर नहीं था, पुलिस में चेचिस नंबर के आधार पर मृतक युवक की पहचान की। मृतक की पहचान आशुतोष चौहान के रूप में हुई। जिसके बाद सर्विलांस की मदद से मृतक के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जब पुलिस ने कड़ाई से आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। जारचा थाना पुलिस ने महज 8 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Super Admin | November 08, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में FOB बनने का रास्ता साफ, तीन नए जगहों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए दोबारा निकाले जाएंगे टेंडर

ग्रेटर नोएडा में लंबे समय से फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग चल रही थी। जिसका रास्ता अब साफ हो चुका है। जल्द शहरवासियों को फुट ओवर ब्रिज मिलने जा रहा है।

Greater Noida: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शहरवासियों को फुट ओवर ब्रिज का तोहफा मिलने जा रहा है। प्राधिकरण ने कुल 8 जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए टेंडर जारी किया था। जिसमें से 5 जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनियों का चयन कर लिया गया है। तीन और जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए दोबारा टेंडर होगा।

ऐसे प्राधिकरण को होगी कमाई

पीपीपी के अंतर्गत डीबीएफओटी (डिजाइन, बिल्ट, फंड, ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के पैटर्न पर बनने वाले इन पांच फुटओवर ब्रिज से प्राधिकरण को हर माह करीब नौ लाख रुपये की आमदनी होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एफओबी बनाने के लिए कुछ और जगहों को चिंहित करने के निर्देश दिए। साथ ही पीपीपी मॉडल पर ही कुछ और विकास परियोजनाएं लाकर मासिक आमदनी को 50 लाख रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया है। इस रकम को स्वच्छता और शहर के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा।

यहां पर बनेंगे फुट ओवर ब्रिज

प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा को तीन जोन में बांटते हुए कुल 8 जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए टेंडर जारी किया था। ये फुटओवर ब्रिज ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शापिंग कॉम्प्लेक्स के सामने, ओमेगा शापिंग कॉम्प्लेक्स, दुर्गा टाकीज जंक्षन, कलेक्ट्रेट के सामने, ग्रेनो वेस्ट में एक मूर्ति गोलचक्कर, निराला एस्टेट टाउनशिप के सामने और सुपरटेक इकोविलेज के सामने बनने हैं। बुधवार को तीनों जोन के 8 एफओबी बनाने के लिए जारी टेंडर की फाइनेंशियल बिड खुली। इन 8 में से पांच जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए कंपनियों का चयन कर लिया गया है। ये पांच फुटओवर ब्रिज ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शापिंग कॉम्प्लेक्स के सामने और ग्रेनो वेस्ट में एक मूर्ति गोलचक्कर, निराला एस्टेट टाउनशिप के सामने और सुपरटेक ईकोविलेज के सामने बनेंगे। इन फुटओवर ब्रिज की डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और कंप्लीशन का परीक्षण आईआईटी से कराया जाएगा। इन सभी फब में सीढ़ी और लिफ्ट का प्रावधान किया गया है।

तय समय में पूरा होगा निर्माण

वहीं ओमेगा शापिंग कॉम्प्लेक्स, दुर्गा टाकीज जंक्शन, कलेक्ट्रेट के सामने के फुटओवर ब्रिज को बनवाने के टेंडर के फाइनेंशियल बिड में सिर्फ दो ही कंपनियां क्वालीफाई कर सकीं हैं। इसलिए इनकी फाइनेंशियल बिड नहीं खुली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए दोबारा टेंडर जारी करेगा। इन सभी जगहों पर राहगीरों की आवाजाही बहुत है। फुटओवर ब्रिज बनने से बड़ी राहत मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एफओबी के लिए कंपनियों का चयन होने पर खुशी जताई है और इन फुटओवर ब्रिज को तय समय पर पूरा कराने की बात कही है।

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments

धनतेरस पर नोएडा में जाम, इन इलाकों में जा रहे हैं... तो जरूर देख लें

Noida: धनतेरस पर नोएडा के कई इलाकों में जाम लग गया है। कई इलाकों में ट्रैफिक ठप हो गया है। रेंग-रेंग कर गाड़ियां चल रही हैं। फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 जाने वाले रोड पर भीषण जाम लगा है। यहां करीब दो किलोमीटर का लंबा जाम लगा है।

नोएडा में भीषण जाम

नोएडा के कई इलाकों में जाम लगा है। सेक्टर-16 से सेक्टर-12-22 आने वाले रास्ते पर लंबा जाम लगा है। इसके अलावा सेक्टर-27 से अट्टा जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लगा है। सेक्टर-18 से रजनीगंधा की तरफ जाने वाले रास्ते पर सेक्टर-15 तक जाम लगा है।

By Super Admin | November 10, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1