Noida: बुधवार को सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल में परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन होना है। अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार यानि कल सुबह से कार्यक्रम की समाप्ति तक रूट को डायवर्ट किया है।
परिनिर्वाण दिवस पर अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंचेंगे। जिससे दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाले रूट पर भारी ट्रैफिक दबाव देखने को मिलेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इससे निपटने के लिए पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है। किसी भी तरह की यातायात असुविधा उत्पन्न ना हो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर किसी भी तरह की यातायात से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
कैसा रहेगा डायवर्जन
यहां पर होगी पार्किंग की व्यवस्था
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024