परिनिर्वाण दिवस से पहले दलित प्रेरणा स्थल के पास ट्रैफिक डायवर्जन, कल होंगे कार्यक्रम

Noida: बुधवार को सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल में परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन होना है। अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार यानि कल सुबह से कार्यक्रम की समाप्ति तक रूट को डायवर्ट किया है।

परिनिर्वाण दिवस पर अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंचेंगे। जिससे दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाले रूट पर भारी ट्रैफिक दबाव देखने को मिलेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इससे निपटने के लिए पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है। किसी भी तरह की यातायात असुविधा उत्पन्न ना हो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर किसी भी तरह की यातायात से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।

कैसा रहेगा डायवर्जन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा।

फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर से सेक्टर-15 गोल चक्कर की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। इस ट्रैफिक को सेक्टर-15 गोल चक्कर से रजनीगंधा चौक, अट्टापीर चौक, सेक्टर-37 होकर निकाला जाएगा।

यहां पर होगी पार्किंग की व्यवस्था

  • बसों की पार्किंग डीएनडी टोल के पास बाएं ओर होगी।
  • परी चौक, सेक्टर-37, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर-1 के अंदर होगी।
  • दिल्ली की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग फिल्म सिटी के अंदर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में होगी।
  • कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग सेक्टर-95 गंदा नाला के पास बनी दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग की अंडर ग्राउंड पार्किंग में होगी।

By Super Admin | December 05, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1