NOIDA: सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था भी भगवान भरोसे ही है। चोर जिला अस्पताल में आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। जिला अस्पताल परिसर में बने डॉक्टर्स के फ्लैट में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक साथ चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के फ्लैट से चोरी
चोरों ने एक साथ चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने डॉक्टर्स के फ्लैट से लाखों के कैश, लैपटॉप उड़ा दिए। जिला अस्पताल परिसर में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिला अस्पताल परिसर में हुए चोरी की सूचना सीएमएस रेणु अग्रवाल ने दी।
Greater Noida: थाना बरसा क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सोसाइटी के निर्माणधीन प्रोजेक्ट में हुए पैसेंजर लिफ्ट हादसे में एक और मजदूर की मौत हो गई है। अब तक करने वाले मजदूरों की संख्या 9 हो गई है।
मरने वाला मजदूर हापुड़ जिले का रहने वाला था
जिला अस्पताल के सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया कि पैसेंजर लिफ्ट हादसे में गंभीर रूप से हुए घायल मजदूर कैफ की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मरने वाला मजदूर कैफ मूल रूप से हापुड़ करने वाला है। इसकी जानकारी संबंधित जिले को दे दी गई है। इसके साथ पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
8 मजदूरों की पहले ही हो चुकी थी मौत
दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे।इस हादसे में आठ मजूदरों की मौत दो दिन में हो गई थी। जबकि अब 9 वें मजदूर की मौत हो गयी। बिरसख पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम और जीएम एडमिन सहित 6 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
Noida: नोएडा में चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। इसलिए तो सरकारी संस्थाओं में चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं। अब जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में बने क्वार्टर से चोर नकदी समेत अन्य समान चोरी कर फरार हो गए।
18वीं मंजिल पर बने फ्लैट में चोरी
जानकारी के अनुसार सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल के आवास परिसर में स्टाफ के लिए बनी बिल्डिंग के 18 वीं मंजिल के फ्लैट में चोर घुस कर चोरी किया। यह फ्लैट CMO के अकाउंटेंट का है, जिसमें से चोरों ने गुरुवार की रात को 40 हज़ार की नगदी, तीन लाख की जवेलरी, टैबलेट, लेपटॉप और मोबाइल चार्जर व परफ्यूम तक चोरी करके ले गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
43 गार्ड तैनात फिर भी हो गई चोरी
अस्पताल परिसर में बने आवासों मे हुई चोरी से हॉप्सिटल की सुरक्षा सावलो के घेरे में आ गई है। जिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए 43 गार्ड की तैनाती है फिर भी आसानी से चोरी की घटना को फरार हो गए।
Noida: सेक्टर 39 थाना पुलिस ने पैदल घूम-घूम कर सुनसान इलाके में सूने पड़े फ्लैट और घरों से चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। नोएडा जिला अस्पताल परिसर में भी चोरी हुई को गिरफ्तार हुए चोर ने अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 39 थाना पुलिस ने जिला अस्पताल परिसर में बनी बिल्डिंग में रह रहे सीएमओ के फ्लैट से 40 हजार रुपये और नगदी समेत अन्य सामान चोरी हो गए थे। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजकीय डिग्री कॉलेज के पास से सुमिर शर्मा को गिरफ्तार किया है।
सुमिर ने जिला अस्पताल परिसर में चोरी के साथ अन्य जगह चोरी करने की वारदात को कबूला है। पुलिस को सुमिर शर्मा के कब्जे से चोरी के 10 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 1 सोने की टिकली व 1 टैब, लैपटॉप चार्जर बरामद हुआ है।
Noida: जिला अस्पताल नोएडा में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को जिला अस्पताल नोएडा का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बाल रोग विभाग, ए.आर.वी., डिस्पेंसरी, जन औषधि स्टोर एवं ओपीडी डिपार्मेंट का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं मानकों के अनुरूप बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाए। प्रदेश सरकार द्वारा जो स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका भी पात्र व्यक्तियों तक भरपूर लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
डॉक्टर और स्टाफ समय ड्यूटी पर आएं
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें । इसके साथ ही डॉक्टर व स्टाफ को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित समय अनुसार अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करें। जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी में सभी दवाओं को रखने और मरीजों को किसी भी दवा को बाहर से न खरीदने का निर्देश दिया।
अस्पातल साफ-सुथरा रखने दे निर्देश
डीएमस ने जिला अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाओं को मानको के अनुरूप सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023