Noida: ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा बच गया। दरअसल, डीएनडी फ्लावर के पास परी चौक की तरफ जा रही कार आग लग रही थी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने चलती कार में आग देखकर चालक को इशारा कर रोका। इसके बाद कार में लग रही आग पर काबू पाया। जिसकी वजह से चालक व कार के अंदर मौजूद लोगों की जान बच गई।
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को डीसीपी करेंगे सम्मानित
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान किया है। नोएडा सीएफओ ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रही एक कार में अचानक आग लगने की सूचना फायर यूनिट मिली थी। फायर यूनिट के मौके पर पहुंचने से पहले ही एक्सप्रेस वे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कार में सवार व्यक्तियों को बाहर निकालकर अथक प्रयास करते हुये आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024